Homeफीचर्डICC T20 Ranking: भारत का चौतरफा जलवा कायम,SKY के साथ युवा गेंदबाज...

संबंधित खबरें

ICC T20 Ranking: भारत का चौतरफा जलवा कायम,SKY के साथ युवा गेंदबाज भी बना नंबर-1

भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 23 वर्षीय युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की T20 सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी। जिसका उन्हें ईनाम मिला है। रवि बिश्नोई ICC T20 क्रिकेट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है।

नंबर-1 उपलब्धि हासिल करने के साथ ही रवि बिश्नोई ने जसप्रीत बुमराह के क्लब में एंट्री कर ली है। वह जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं,जिन्होंने गेंदबाजों की ICC T20 रैंकिंग में प्रथम पायदान पर कब्जा जमाया है।

गौरतलब है कि, बल्लेबाजों के T20 रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव लंबे समय से प्रथम पायदान पर बने हुए हैं। रवि बिश्नोई के नंबर-1 बनने के बाद चौतरफा भारत का जलवा कायम हो गया है। क्योंकि T20 टीम रैंकिंग में पहले से ही टीम इंडिया प्रथम पायदान पर काबिज है। रवि बिश्नोई के पास 699 रेटिंग अंक है,जो राशिद खान के 692 रेटिंग अंक से 7 ज्यादा है। रवि बिश्नोई पांच पायदान का छलांग लगाते हुए नंबर वन पर पहुंचे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की T20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने कुल 9 विकेट चटकाए थे, जिसके चलते उनके रेटिंग पॉइंट्स में 34 का इजाफा हुआ था। एक सप्ताह पहले रवि बिश्नोई के पास 64 रेटिंग अंक था। जो अब बढ़कर 699 हो गया है। साल 2022 में डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने अभी तक महज 21 T20 मैच खेले हैं,जिसमें उन्होंने 34 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के अवार्ड से नवाजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय