Homeबड़ी खबरें'मैं पागल हो गया था….',पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने रिटायरमेंट से लिया यू टर्न

संबंधित खबरें

‘मैं पागल हो गया था….’,पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने रिटायरमेंट से लिया यू टर्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। 34 वर्षीय बॉलिंग ऑल राउंडर इमाद वसीम ने अपने इस फैसले से सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था। अब उनके रिटायरमेंट की असली वजह सामने आई है। दरअसल इमाद वसीम की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है। जिसके चलते उन्होंने रिटायरमेंट लेने का फैसला ले लिया था।दरअसल इमाद वसीम लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि, उनके और कप्तान बाबर आजम के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

दो महीने पहले खेले गए एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान के स्पिनर संघर्ष करते हुए नजर आए थे। इसके बाद यह कहा जा रहा था कि, इमाद वासिम पाकिस्तान की टीम में शामिल हो सकते हैं। परंतु चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया। जिसके चलते वर्ल्ड कप 2023 के बाद उन्होंने संन्यास लेने का निर्णय लिया। इमाद वासिम अपने संन्यास के फैसले से यू टर्न ले सकते हैं।

इमाद वसीम का बयान

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इमाद वसीम ने बताया कि, रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए वह आदर्श मानसिक स्थिति में नहीं थे, यह फैसला उन्होंने जल्दबाजी में लिया है। जिसपर पुनर्विचार करने की गुंजाइश है। इमाद वसीम ने कहा कि,“संन्यास लेने का मेरा अपना निर्णय था। मानसिक रूप से, मैं उस मानसिक स्थिति में नहीं था जहाँ मुझे होना चाहिए था। अगर मैं उस मानसिक स्थिति में होता, तो जाहिर है मैंने ऐसा कभी नहीं किया होता। तो, यह मानसिकता और समझ का मामला है।

इमाद वसीम ने कहा, “यह किसी भी अन्य चीज से ज्यादा मानसिक पहलू के बारे में है। यह जीवन है, और इसमें कुछ भी संभव है। कुछ भी असंभव नहीं है। हालाँकि, मैंने फैसला यू-टर्न के लिए नहीं लिया था। आप कभी नहीं जानते कि जीवन आगे क्या लेकर आएगा”

बताते चलें कि, इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए कुल 55 वनडे और 66 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 44 और 65 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उनके नाम वनडे में 986 और T20 में 486 रन दर्ज हैं। इमाद कई वर्षों से पाकिस्तान टीम के अहम सदस्य रहे थे। उन्होंने 2017 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह 2016 टी 20 वर्ल्ड कप, 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2021 के टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान भी पाकिस्तान टीम हिस्सा थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय