Homeफीचर्डIPL 2024 से पहले Hardik Pandya का ऐलान, Rohit Sharma का कर...

संबंधित खबरें

IPL 2024 से पहले Hardik Pandya का ऐलान, Rohit Sharma का कर डाला अपमान, रिश्ते में हम तुम्हारे लगते हैं कप्तान..

IPL 2024 से पहले..हार्दिक पंड्या का ऐलान..रोहित शर्मा का कर डाला अपमान..!! रिश्ते में तो हम तुम्हारे लगते हैं कप्तान..नाम है हार्दिक पंड्या..!!

अब..हार्दिक पंड्या का यह डायलॉग उनके लिए किस लेवल की ट्रोलिंग..कौन-कौन सी नई मुसीबतें..कितने बवाल और कितने सवाल खड़े करने वाला है इसका अंदाज़ा न हमें है और ना ही हार्दिक पंड्या को रहा होगा जब उन्होंने यह डायलॉग कहा..!!

दरअसल..हार्दिक पंड्या के इस डायलॉग के बाद..कुछ लोगों को लग रहा है कि..हार्दिक पंड्या ने यह डायलॉग रोहित शर्मा के लिए कहा है..!!

लेकिन..इस डायलॉग का असली सच हम आपको बताएंगे..हम आपको बताएंगे..कि..हार्दिक पंड्या ने यह डायलॉग कब..कहाँ..और..किसके लिए कहा..!! तो देखते रहिए हमारी यह रिपोर्ट..!!

हार्दिक का ऐलान..रोहित का कर डाला अपमान?
• IPL 2024 शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में पहुँचे थे।
• स्टार स्पोर्ट्स का यह शो IPL के ऊपर ही था।
• स्टार स्पोर्ट्स के इस शो में हार्दिक पंड्या ने अमिताभ बच्चन के एक डायलॉग को अपनी स्टाइल में बोला। हार्दिक पंड्या ने कहा, “रिश्ते में तो हम तुम्हारे कप्तान लगते हैं..नाम है हार्दिक पंड्या”
• कुछ फैंस का मानना है कि..हार्दिक पंड्या ने इस डायलॉग से रोहित शर्मा का अपमान किया है।
• लेकिन सच यह है कि..इस शो में एंकर ने एक फैन से पुछा कि..हार्दिक पंड्या का बर्थडे कब आता है?
• इसपर फैन ने जवाब दिया..11 अक्टूबर।
• इसपर एंकर कहते हैं..11 अक्टूबर को तो अमिताभ बच्चन का भी बर्थडे आता है।
• इसके बाद एंकर हार्दिक पंड्या से अमिताभ बच्चन का कोई डायलॉग बोलने को कहते हैं।
• फिर..हार्दिक पंड्या..अमिताभ बच्चन की फिल्म शहनशा का डायलॉग बोलते हैं। “रिश्ते में तो हम तुम्हारे..” लेकिन हार्दिक पंड्या आधे में ही रुक जाते हैं क्योंकी वह बाप शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे।
• इसके बाद एंकर हार्दिक पंड्या की मदद करते हैं..एंकर कहते हैं..आप कप्तान शब्द का इस्तेमाल कर लीजिए..इसके बाद हार्दिक पंड्या कहते हैं, “रिश्ते में तो हम तुम्हारे कप्तान लगते हैं..नाम है हार्दिक पंड्या”

यह था हार्दिक पंड्या के..रिश्ते में तो हम तुम्हारे कप्तान लगते हैं नाम है हार्दिक पंड्या..डायलॉग का असली सच..यहाँ पर हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा के फैंस को लड़ने की कोई ज़रूरत नहीं है..सबसे बड़ी बात है अब दोनों ही MI में साथ खेलेंगे..और..उससे भी बड़ी बात है कि..दोनों को टीम इंडिया में भी साथ ही खेलना है..!! इस लिए दोनों को सम्मान..MI के हार्दिक..Team India के रोहित हैं कप्तान।

हां, अब यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि..रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार IPL जीतने वाली मुंबई इंडियंस..हार्दिक पंड्या की कप्तानी में कैसा परफॉर्म करती है?

आप बताइए..आपको IPL में किसकी कप्तानी ज्यादा पसंद है..हार्दिक पंड्या की..या फिर..रोहित शर्मा की? क्या आपको लगता है कि..मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या की कप्तानी में छठी बार बन पाएगी IPL विजेता?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय