Homeफीचर्डIPL 2024 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के...

संबंधित खबरें

IPL 2024 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन ने पहुंचाया सदमा

22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और राष्ट्रीय चेंजर बैंग्लोर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले ही CSK टीम को बड़ा झटका लगता नजर आया। दरअसल, श्रीलंका का एक गेंदबाज, ‘जोकि CSK फ्रेंचाइजी में भी गेंदबाजी करता है’, ने बांगलादेश से हुए टी20I मुकाबले के दौरान गेंदबाजी की और ये मैच 3 रनों से श्रीलंका टीम जीतनें में भी कामयाब रही, लेकिन यहां इस खिलाड़ी की गेंदबाजी काफी महंगी साबित हुई।

दरअसल, मथीशा पथिराना श्रीलंका के गेंदबाज हैं और अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20I मुकाबले में इन्होंने गेंदबाजी की और मात्र तीम ओवर में 54 रन देने का काम किया। भले ही ये मैच श्रीलंका जीत गई लेकिन इस खिलाड़ी की गेंदबाजी ने CSK फ्रेंचाइजी को बड़ी ठेस पहुंचाने का काम किया है। क्योंकि आगामी प्रीमियर लीग में पथिराना चेन्नई टीम की तरफ से गेंदबाजी करने जा रहे हैं।

आपको बता दें, इस मुकाबले के दौरान मथीशा पथिराना ने कुल चार ओवर की गेंदबाजी की जिसके लिए उन्हें 36 गेंदे फेंकनी पड़ी, इन गेंदो में 9 वाइड व 3 नो बॉल शामिल हैं। इस प्रकार कुल 12 गेंद खराब चली गईं। दरअसल, यहां पहला ओवर तो ठीक-ठाक देखने को मिला फिर उसके बाद पथिराना अपनी लय खोते हुए नजर आए। इनके इस प्रदर्शन ने CSK फ्रेंचाइजी को बड़ा सदमा देने का काम किया है, क्योंकि पिछले सीजीन साल 2023 में इन्होंने चेन्नई टीम के लिए 19 विकेट लेने का काम किया जिसकी बदौलत CSK चैम्पियन बन सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय