Homeworld cup 2023रोहित और विराट को T20 फॉर्मेट में खिलाने पर अड़े गौतम गंभीर,...

संबंधित खबरें

रोहित और विराट को T20 फॉर्मेट में खिलाने पर अड़े गौतम गंभीर, कप्तानी में भी बदलाव की कर दी डिमांड

ICC ODI वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम T-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही 5 मैचों की T-20 सीरीज के जरिए भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी शुरू कर चुकी है।लेकिन एक बार फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के नाम पर टीम से बाहर बैठाया गया है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि, T-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए एक भी T-20 मुकाबला नहीं खेला है।

भारत के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर चाहते हैं कि,रोहित शर्मा और विराट कोहली T20I फॉर्मेट में खेलना जारी रखें। इतना ही नहीं गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या की जगह T-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए देखने की इच्छा भी जताई है।

गौतम गंभीर ने कहा कि, “विराट कोहली और रोहित शर्मा को चुने जाने की जरूरत है, दोनों को चुना जाना चाहिए। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि, मैं T-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में देखना चाहता हूं। हां, हार्दिक T20I में कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन मैं अभी भी रोहित को वर्ल्ड कप में कप्तान के रूप में देखना चाहूंगा। आप रोहित शर्मा को केवल बल्लेबाज के रूप में न चुनें।”

इसके बाद गौतम गंभीर आगे कहते हैं कि, “रोहित एक शानदार कप्तान हैं, उन्होंने इस वनडे वर्ल्ड कप में अपने नेतृत्व और बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया है। अगर आप रोहित को चुन रहे हैं, जो आपको करना चाहिए,तो उन्हें एक ऐसे कप्तान के रूप में चुना जाना चाहिए जो बल्लेबाजी कर सकता है। और सिर्फ इतना ही नहीं विराट कोहली को भी आपको टीम में ज़रूर रखना चाहिए।”

बताते चलें कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा के T-20 फॉर्मेट के भविष्य पर BCCI अभी भी चुप्पी साधे हुए है। हालांकि, ज़्यादातर भारतीय दिग्गज, क्रिकेट पंडित और क्रिकेट फैंस का मानना है कि, रन मशीन विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा को T-20 World Cup 2024 ज़रूर खिलाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय