Homeworld cup 2023'अच्छा हुआ भारत वर्ल्ड कप हार गया..', पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने...

संबंधित खबरें

‘अच्छा हुआ भारत वर्ल्ड कप हार गया..’, पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने दिया घटिया बयान

वर्ल्ड कप 2023 का भारतीय टीम के लिहाज से दर्दनाक अंत हुआ। इस टूर्नामेंट मे शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जरूर पहुंची,परन्तु वह खिताब जीतने में चूक गई। वहीं पड़ोसी देश पकिस्तान की बात करें तो वह अंतिम-4 में भी जगह नही बना पाई थी। परन्तु भारतीय टीम को फाइनल में मिली हार से ऑस्ट्रेलिया के बाद अगर किसी और देश के क्रिकेट फैंस को सबसे आधिक खुशी मिली है,तो वह देश पकिस्तान है। वैसे तो पकिस्तान के तमाम खिलाड़ी भारत की हार पर अंदर ही अंदर खुश हैं,परन्तु कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं,जिनकी खुशी बाहर भी आ रही है। उसमें पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने अग्रणी भूमिका निभाई है।

पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने एक टीवी शो मे अपनी घटिया सोच का नजारा पेश किया है। उन्होंने भारत पर वर्ल्ड कप के दौरान पिच के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि,भारतीय टीम ओवर कॉन्फिडेंस में थी,अच्छा हुआ कि, वह फाइनल हार गए।

पाकिस्तान के फेमस टीवी शो ‘हंसना मना है’ में अब्दुल रज्जाक ने कहा, “भारतीय ओवर कॉन्फिडेंस में थे। यह क्रिकेट की जीत और भारत की हार है।अगर भारत यह वर्ल्ड कप जीत जाता तो क्रिकेट के लिए यह बेहद बुरा पल होता।उन्होंने कंडीशन का उपयोग अपने फायदे के लिए किया। मैंने ICC फाइनल में इससे खराब पिच कभी नहीं देखी।यह क्रिकेट के लिए अच्छा ही हुआ जो भारत हार गया।”

अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा कि, “एक सेमीफाइनल में वह 400 रन बनाते हैं और दूसरी टीम 350 बना देती है। दूसरे सेमीफाइनल में 220-230 का ही स्कोर बनता है।इसके बाद फाइनल में भी बस 240 रन ही बनते हैं। इसका मतलब है कि, कंडीशन में कुछ तो गड़बड़ थी। वहां बिना भेदभाव वाली पिच होनी चाहिए थी। दोनों टीमों को परिस्थितियों का बराबर फायदा मिलना चाहिए था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय