Homeफीचर्डKL Rahul और Shreyas Iyer को लेकर लाइव डिबेट में भिड़े पूर्व...

संबंधित खबरें

KL Rahul और Shreyas Iyer को लेकर लाइव डिबेट में भिड़े पूर्व कोच और सिलेक्टर, Asia Cup 2023 के टीम का भी किया चयन

एशिया कप 2023 का शुभारंभ होने में अब महज 11 दिनों का वक्त बचा है। परंतु अभी तक BCCI एशिया कप को लेकर अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं कर सका है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि टीम इंडिया अभी भी मध्यक्रम को लेकर अपना आखिरी संयोजन नहीं तलाश पाई है। सबसे अधिक चर्चा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के फिटनेस को लेकर है। वहीं मध्यक्रम को लेकर सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन ईशान किशन और तिलक वर्मा समेत कई अन्य खिलाड़ी भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। जिसको लेकर प्रशंसकों समेत पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का सिरदर्द बना हुआ है। इसी कड़ी में एशिया कप और आगामी वनडे वर्ल्ड कप के टीम चयन को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, BCCI के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और संदीप पाटिल के बीच एक जोरदार बहस हुई है।

दरअसल स्टार स्पोर्ट्स पर एक लाइव शो में रवि शास्त्री,एमएसके प्रसाद और संदीप पाटिल पैनल में शामिल हुए थे। इन तीनों दिग्गजों ने एशिया कप और विश्व कप की टीम चयन को लेकर अपनी राय रखी है। उसी दौरान केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चयन को लेकर यह तीनों दिग्गज आपस में तीखी बहस करते हुए नजर आए।

इस डिबेट का कुछ अंश निम्नलिखित है-

एमएसके प्रसाद: क्या होगा अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट हैं?
रवि शास्त्री: उन्हें कुछ मैच खेलने हैं, एशिया कप से पहले उन्हें कुछ मैच दीजिए।
एमएसके प्रसाद: ठीक है, मान लीजिए कि वे मैच खेलने के बाद फिट पाए जाते हैं।
रवि शास्त्री: वे कहां खेलेंगे? एशिया कप कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगा।
एमएसके प्रसाद: मैंने केएल राहुल को NCA में खेलते देखा है। वह फिट लगते हैं और वह टीम में शामिल हो सकते हैं।
संदीप पाटिल: नेट्स में खेलना और मैच में खेलना बिल्कुल अलग है।
एमएसके प्रसाद: संदीप भाई, वो पहले ही उनके लिए दो मैच आयोजित कर चुके हैं।
संदीप पाटिल: लेकिन क्या वो कॉम्पिटेटिव मैच थे? मैत्री मैच खेलना और रन बनाना आसान है।

रवि शास्त्री: चोटें लगती रहती हैं और आपको बहुत सावधान रहना होगा। आप सिर्फ बुमराह को लेकर जल्दबाजी करने की कोशिश करें। एक बार नहीं, दो बार नहीं, तीन बार, मेरा मतलब है और वह 14 महीने से बाहर बैठे हैं।

तीनों दिग्गजों ने चुनी संयुक्त टीम

इन तीनों विशेषज्ञों के पैनल ने एशिया कप के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चुनाव भी किया। इस दौरान कमाल की बात यह रही कि इन तीनों के बीच जिन खिलाड़ियों को लेकर बहस हुई थी, उनमें से किसी भी खिलाड़ी को इन्होंने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया।

एशिया कप के लिए रवि शास्त्री,एमएसके प्रसाद और संदीप पाटिल द्वारा चुनी गई स्क्वॉड

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमल गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय