Homeफीचर्ड21 अगस्त को Asia Cup 2023 के लिए स्क्वॉड का होगा ऐलान,KL...

संबंधित खबरें

21 अगस्त को Asia Cup 2023 के लिए स्क्वॉड का होगा ऐलान,KL Rahul और Shreyas Iyer की वापसी तय!

पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 का शुभारंभ 30 अगस्त से हो रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को नेपाल और पाकिस्तान के साथ ग्रुप A में रखा गया है। जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल है। इस टूर्नामेंट के लिए BCCI आगामी 21 अगस्त को दिल्ली में अपने स्क्वॉड का ऐलान करेगी। इस दौरान टीम इंडिया के चयन समिति की बैठक में कप्तान रोहित शर्मा भी हिस्सा लेंगे। उनकी सहमति के बाद ही किसी खिलाड़ी को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जा सकेगा।

न्यूज़ 18 ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि, केएल राहुल फिट हैं और एशिया कप के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।वह नियमित रूप से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कर रहे हैं और फिटनेस के लिहाज से भी अच्छे दिखते हैं। वहीं श्रेयस अय्यर को लेकर भी संकेत बेहद सकारात्मक हैं।”

सूर्या और युजी पर संशय

इस रिपोर्ट की मानें तो वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी कर रही टीम इंडिया के लिए यह एक सुखद संकेत है। क्योंकि इन दोनों बल्लेबाजों के आने से भारतीय टीम के मध्यक्रम की चिंताएं काफी हद तक समाप्त हो जाएंगी। हालांकि टीम के चयन की रेस से सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन तथा ईशान किशन अभी भी तो पूरी तरीके से बाहर नहीं हुए हैं। वह भी अपनी मजबूत दावेदारी ठोक रहे हैं। एशिया कप 2023 के स्क्वॉड में अभी तक 14 खिलाड़ियों का स्थान पुख्ता नजर आ रहा है। जिसमें एक अतिरिक्त स्पिनर और एक अतिरिक्त बल्लेबाज के होने की संभावना है।15वें नंबर पर सूर्य कुमार यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को जगह दी जा सकती है।

एशिया कप 2023 का संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा,शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (फिटनेस के आधार पर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव या युजवेंद्र चहल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय