Homeफीचर्डभड़क उठे क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, ईशान और अय्यर के कॉन्ट्रेक्ट...

संबंधित खबरें

भड़क उठे क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, ईशान और अय्यर के कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को जैसे ही सेंट्रल कॉन्टैक्ट से बाहर किया वैसे ही क्रिकेट जगत में गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला। आपने देखा होगा कि जब सेंट्रल कान्टैक्ट की लिस्ट घोषित की जाती है तो इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों को लेकर हर वर्ष खुशी का माहौल देखने को मिलता है, लेकिन जैसे ही अब साल 2023-24 के लिए अनुबंध का ऐलान हुआ तो वैसे ही इससे बाहर होने वाले खिलाड़ी चर्चा का विषय बन गए। वैसे तो बाहर होने वाले खिलाड़ियों में कई क्रिकेटरों का नाम शामिल है। हालांकि, दो चहरे ईशान व अय्यर ज्यादा ही चर्चित हैं।

दरअसल, साल 2023-24 के अनुबंध से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर अपनी कमियों के चलते बाहर हुए हैं, जिस पर सौराव गांगुली ने अपने वक्तव्य में क्रिकेट बोर्ड का फैसल विल्कुल सही ठहराया है। ये अपने बयान में ईशान और अय्यर की फटकार भी लगाते हुए दिखाई दिये, जिसमें गांगुली ने कहा, “मुझे लगता है कि बीसीसीआई चाहता कि वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलें। मै हैरान हूं कि आखिर श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्राफी क्यों नहीं खेली? ये प्रीमियर टूर्नामेंट है और आपको ये खेलना होता है। इसलिए ये बीसीसीआई का निर्णय है और उन्होंने जो सही समझा, वही किया। हर अनुबंधित क्रिकेटर को प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना चाहिए क्योंकि यही इस देश में क्रिकेट का मूल आधार है।”

बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके सौरभ गांगुली ने अपने वक्तव्य में आगे कहा, “आपको प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना चाहिए। जब आप अनुबंधित खिलाड़ी बन जाते हैं तो आपसे प्रीमियर टूर्नामेंट खेलने की उम्मीद की जाती है। श्रेयस अय्यर कुछ दिन बाद मुंबई के लिए सेमीफाइनल खेलने जा रहे है, हां वे युवा है और मुझे तो ईशान ने हैरान किया है, क्योंकि वह भारतीय टीम के तीनों फार्मेंट का हिस्सा थे और उनको आईपीएल में भी बड़ा कॉन्ट्रेक्ट मिला हुआ है। मुझे नहीं पता उसने(अय्यर के) ऐसा क्यों किया। खासकर आपको ऐसा तब करना चाहिएं था जब आप ईशान जैसे प्रभावशाली हों। जब आप भारत के लिए सब फार्मेट खेल रहे हों तो आपको (रणजी) खेलना चाहिए था। मैं उनके (ईशान के) न खेलने के फैसले से हैरान था।”

दरअसल, इस साल 2023-24 के कॉन्टैक्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ी ईशान किशन, श्रेयस अय्यर के अलावा चेतेश्व पुजार, शिखर धवन, उमेश यादव व युजवेंद्र चहल हैं। वहीं, हमारी जानकारी के मुताबिक बाहर हुए खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देशों का पालन करके फिर से अपनी योग्यता के दम पर भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। ये खिलाड़ी अगर ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं होंगे तो इनके पास टीम में शामिल होने का और कोई रास्ता शेष नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय