Homeफीचर्डIND vs ENG 5th Test: धर्मशाला मुकाबले के स्क्वाड का ऐलान, बुमराह...

संबंधित खबरें

IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला मुकाबले के स्क्वाड का ऐलान, बुमराह व राहुल को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया 3-1 की बढ़त से सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है, इस दौरान पहला मुकाबला इंग्लैंड व दूसरा, तीसरा और चौथा भारत ने जीता। हालांकि अब पांचवा और अंतिम मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर खेला जाएगा, जिसको लेकर दोनों टीमें अपनी-अपनी कमर कसने में लगी हैं।

बुमराह की हुई वापसी

चौथे मैच के दौरान बुमराह को आराम दिया गया था जोकि अब धर्मशाला में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं दूसरे विशाखापट्टनम मुकाबले में केएल राहुल चोटि हो गए थे जिसके चलते वह तीसरा मैच नहीं खेल पाए, फिर कयास लगाए जाने लगे कि राहुल चौथा मुकाबला खेलेंगे और रीहैब से गुजरने के बाद वह 90 प्रतिशत फिट तो हो गए लेकिन ये अपने आपको पूरा स्वास्थ्य महसूस नहीं कर पा रहे थे, जिस वजह से चौथा मुकाबला भी नहीं खेल सके।

केएल राहुल हुए बाहर

वहीं अब केएल राहुल को लेकर जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार ये पांचवा मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि ये अब भी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य नही हैं और इनके इलाज के लिए BCCI के सूत्र लंदन के विशेषज्ञों से संपर्क कर रहे हैं। वहीं इनको आज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान भी न्युक्त कर दिया गया है जिसको देखते हुए लगता है कि राहुल अपनी रिकबरी का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं और इस लीग से पहले फिट हो जाएंगे।

धर्मशाला मुकाबले के लिए टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), ध्रुव जुरेल (WK), केएस भरत (WK), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप। यहां अगर देखा जाए तो वॉशिंगटन सुंदर को रिलीज कर दिया गया है और अब ये 2 मार्च से होने वाले रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु टीम की तरफ से मुंबई के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय