Homeफीचर्ड'फिटनेस और अनुचित व्यवहार हकीकत या फसाना…', Sarfaraz Khan को न सिलेक्ट...

संबंधित खबरें

‘फिटनेस और अनुचित व्यवहार हकीकत या फसाना…’, Sarfaraz Khan को न सिलेक्ट करने पर BCCI का दावा कितना मजबूत

जुलाई महीने में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए BCCI ने जब से भारतीय स्क्वायड का ऐलान किया है। उसके बाद से लगातार सिलेक्शन कमेटी सवालों के घेरे में है। दरअसल कई मर्तबा से घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान को एक बार फिर से BCCI ने नजरअंदाज कर दिया। जिसके बाद बवाल मच गया। इस मसले को लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर, आकाश चोपड़ा समेत कई क्रिकेटर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। इन सबके बीच BCCI के एक अधिकारी ने सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह न दिए जाने के पीछे के कारणों का खुलासा किया है। BCCI ने उनका सिलेक्शन न होने के पीछे की वजह उनकी फिटनेस और उनके अनुचित व्यवहार को बताया है।

सरफराज को नजरअंदाज करने पर BCCI का पक्ष

न्यूज़ एजेंसी PTI से बातचीत में BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि,”क्या चयनकर्ता मूर्ख हैं जो लगातार सीज़न में 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी पर विचार नहीं कर रहे हैं? इसका एक कारण उसकी फिटनेस है जो बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है। इसके अलावा उन्हें नजरअंदाज करने की एक ही वजह नहीं है।”मतलब साफ है कि उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी, अपना वजन कम करना होगा और दुबला होकर वापस आना होगा, क्योंकि यहां सिर्फ बल्लेबाजी फिटनेस नहीं है जो चयन का एकमात्र मानदंड है।

आपको बता दें, पिछली बार भारतीय टेस्ट टीम में चयनित नहीं होने पर सरफराज खान ने दिल्ली के खिलाफ रणजी मुकाबले में एक शतकीय पारी खेलने के बाद जश्न मनाते वक्त तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की तरफ उंगली से इशारा किया था। सरफराज का यह रवैया किसी को भी पसंद नहीं आया था। शायद यही वजह है कि BCCI उन पर अधिक विचार नहीं कर रही है।

फिटनेस का सवाल कितना वाजिब?

BCCI ने सरफराज को टीम में चयनित न करने को लेकर सबसे बड़ा कारण उनकी फिटनेस को बताया है। परंतु आपको बता दें सरफराज के एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी है कि, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट के दौरान सरफराज ने 16.5 अंक हासिल किए थे, जो अच्छा माना जाता है। अगर मौजूदा समय में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों से सरफराज के फिटनेस की तुलना वजन के हिसाब से करें तो निम्नलिखित आंकड़े प्राप्त होते हैं-

रोहित शर्मा: 87 किग्रा
ऋषभ पंत: 79 किग्रा
आर अश्विन: 75 किग्रा
अजिंक्य रहाणे: 72 किग्रा
रवीन्द्र जड़ेजा: 68 किग्रा
विराट कोहली: 66 किग्रा
सरफराज खान: 64 किग्रा

इन आंकड़ों को देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि सरफराज खान का वजन कई क्रिकेटरों से काफी कम है। परंतु BCCI इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बना रही है। जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पक्षपाती रवैये की तरफ इशारा करता है।

आंकड़ो में यशस्वी और ऋतुराज से बहुत आगे सरफराज

भारतीय टीम में जगह बनाने वाले दोनों युवा खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल की बात करें तो घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों के मुताबिक यह दोनों क्रिकेटर सरफराज खान के आगे कहीं नहीं ठहरते हैं। ऋतुराज गायकवाड ने 2022-23 के रणजी ट्रॉफी में कुल 4 मुकाबले खेलकर 364 रन बनाए थे। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 तथा औसत 52 का रहा है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में पांच मुकाबलों में 315 रन बनाए हैं। जिसमें उनका औसत 45 का तथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 का है।

वहीं सरफराज खान की बात करें तो वह रणजी ट्रॉफी 2022-23 के कुल 6 मुकाबलों में 283 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर और 92.66 की औसत के साथ 556 रन जड़ चुके हैं। इसके अलावा सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के छ: मुकाबलों में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो वहां भी सरफराज खान ने अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। सरफराज खान ने कुल 37 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 79.65 की औसत से 3505 रन बनाए हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल,मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय