Homeफीचर्डWorld Cup 2023 के शेड्यूल और डेट का इंतजार खत्म, ICC ने...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 के शेड्यूल और डेट का इंतजार खत्म, ICC ने साझा की अहम जानकारी

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने की तारीख और शेड्यूल के इंतजार में बैठे प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।दरअसल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को अब महज 3 से 4 महीने का वक्त बचा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हालिया मीडिया नियंत्रण के मुताबिक वह अगले सप्ताह के अंत में एकदिवसीय विश्व कप के लिए ‘महत्वपूर्ण घोषणा’ के साथ मुंबई में एक कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए तैयार है। ऐसा माना जा रहा है कि, आगामी 27 जून को ICC के नेतृत्व में होने वाले एक कार्यक्रम में शेड्यूल की घोषणा कर दी जाएगी।यह कार्यक्रम मुंबई के ‘सेंट रेजिस, लोअर पैरल’ में होने वाला है, जिसके लिए सुबह 11:30 बजे का समय सुनिश्चित हुआ है।

27 जून को वर्ल्ड कप के आयोजन स्थलों को लेकर भी चीजें स्पष्ट कर दी जाएंगी। क्योंकि हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा जोर-शोर से की जा रही थी कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI और ICC से अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मुकाबले और आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले मुकाबले का आयोजन स्थल बदलने की इच्छा जाहिर की थी। जिसे BCCI और ICC ने द्वारा अस्वीकार करने की खबरें आई थी।

बताते चलें कि, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में आगामी 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला खेला जा सकता है। इस टूर्नामेंट का आयोजक होने के कारण भारत पहले ही पूरे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाई कर चुका है। इसके अलावा, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका भी इस टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुके हैं। इस अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अभी दो और टीमें क्वालीफाई करेंगी। यह टीमें उनमें से होंगी जो इस वक्त जिंबाब्वे की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हिस्सा ले रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय