Homeफीचर्ड'ऐसा लगा जैसे मैं रावलपिंडी में खेल रहा हूं…', भारतीय फैंस को...

संबंधित खबरें

‘ऐसा लगा जैसे मैं रावलपिंडी में खेल रहा हूं…’, भारतीय फैंस को रिझाने के लिए मोहम्मद रिजवान ने खेला माइंड गेम

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 8 वें मैच में पाकिस्तान ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस दौरान श्रीलंका की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने 77 गेंद पर 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। जबकि सदीरा समरविक्रम ने 89 गेंदों पर 108 रन बनाए। वहीं 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्ला शफीक ने 103 गेंद में 113 रन बनाकर जीत की नींव रखी, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 121 गेंदों पर 131 जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल पाकिस्तान के खिलाड़ी आगामी 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस को रिझाने की कोशिश में लगे हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि वीजा संबंधी दिक्कतों के चलते पाकिस्तान के किसी भी दर्शक को भारत आने का मौका नहीं मिल पाया है। इसलिए पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय दर्शकों के भीतर अपने लिए सपोर्ट की भावना उत्पन्न करना चाहते हैं।

इसी तरीके का माइंड गेम खेलते हुए मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,”ऐसा लगा जैसे मैं रावलपिंडी में खेल रहा हूं।’ जिस तरह से यहां के लोगो ने हमें मोहब्बत दी, वह अद्भुत था। शोर का स्तर वैसा ही था। यह हमारे लिए घरेलू मैच जैसा लगा।”

वहीं पूरी तरीके से फिट न होने के बावजूद लक्ष्य का पीछा करने को लेकर मोहम्मद रिजवान ने कहा,”जब आप इस तरह का प्रदर्शन करते हैं, तो अच्छा लगता है। इस तरह का रन चेज आसान नहीं होता है, इसीलिए यह जीत काफी स्पेशल है। ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ियों को यह विश्वास था कि हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी,हमें सिर्फ अपनी योजना के अनुसार आगे बढ़ना था।”

बताते चलें कि,मोहम्मद रिजवान को उनकी इस धमाकेदार शतकीय पारी के दौरान जांघ में खिंचाव आ गया था। जिसके चलते बीच मैदान पर वह कराहते हुए नजर आए। इतना ही नहीं मोहम्मद रिजवान मैच के दौरान एक सिक्स लगाने के बाद पिच पर गिर पड़े थे। परंतु इसके बावजूद उन्होंने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय