वर्ल्ड कप 2023 के बहुप्रतीक्षित महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली हैं। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जहां एक लाख से अधिक दर्शकों का सैलाब उमड़ने वाला है। वहीं इस मुकाबले का दीदार करने के लिए फिल्म जगत से लेकर राजनीति और खेल से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियों के शिरकत करने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता रजनीकांत और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भारत-पाकिस्तान मैच देखने आ रहे हैं। इन्हें यह मुकाबला देखने के लिए BCCI की तरफ से आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा मशहूर बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह के द्वारा एक लाइव प्रस्तुति की भी संभावना जताई जा रही है। दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया था। परन्तु अब भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले एक छोटे से कार्यक्रम की संभावना जताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच में गृह मंत्री अमित शाह के भी आने की संभावना है। लिहाजा कई VVIP हस्तियों के आगमन के चलते शनिवार को अहमदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच के लिए शहर में कुल 11 हजार जवानों की तैनाती की जाएगी।
बताते चलें कि, वर्ल्ड कप 2023 की प्रबल दावेदार मानी जा रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत की है। उसने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इसके अलावा उसने अपने दूसरे मैच में मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज किया है। मंगलवार शाम इस वर्ल्ड कप के आठवें मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका के द्वारा बनाए गए 344 रनों के लक्ष्य को 48.2 ओवर में महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो भारत ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखे जाने की उम्मीद है।