Homeफीचर्ड'प्रशंसक मेरे आउट होने का इंतजार करते रहते हैं…,ये क्या बोल गए...

संबंधित खबरें

‘प्रशंसक मेरे आउट होने का इंतजार करते रहते हैं…,ये क्या बोल गए सर जडेजा

बुधवार शाम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए IPL 2023 के 55वें मुकाबले में CSK ने 27 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने अंक तालिका में अपने आप को दूसरे स्थान पर मजबूती के साथ स्थापित कर लिया है। इस मुकाबले की जीत में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बतौर बल्लेबाज इस मैच में उन्होंने न सिर्फ 21 रनों की धमाकेदार पारी खेली। बल्कि गेंदबाज़ी करते वक्त अपने 4 ओवर के स्पैल में मात्र 19 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर राइली रूसो(35 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। परन्तु मैच के बाद रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा अजीबोगरीब बयान दिया है। जिस कारण वह सुर्खियों में है।

रवींद्र जडेजा का अनोखा बयान

मैच के बाद रवींद्र जडेजा ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी। रवींद्र जडेजा ने कहा कि “जब मैं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आता हूं तो प्रशंसक नाराज हो जाया करते हैं और माही-माही….. का नारा लगाने लगते हैं। इसका मतलब है कि अगर मैं ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए जाता हूं तो वह मेरे आउट होने का इंतजार करते हैं।”जडेजा ने आगे कहा कि, “एक स्पिनर के रूप में यह देखकर अच्छा लगता है कि गेंद घूम रही है क्योंकि हम यहीं पर प्रेक्टिस करते हैं। इसलिए हमें पता है कि यहां किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। हमें घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिला।”

बताते चलें कि, इस समय न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड में बल्कि चेन्नई की टीम जहां भी खेलने जा रही है वहां महेंद्र सिंह धोनी को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों का सैलाब उमड़ रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी IPL हो सकता है। जिस वजह से MSD को आखिरी बार खेलते हुए देखने के लिए दर्शक मैदान पर पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय