HomeENG vs PAKENG-PAK Test series: इंग्लिश टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर ये...

संबंधित खबरें

ENG-PAK Test series: इंग्लिश टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर ये विस्फोटक बल्लेबाज हुआ बाहर

इंग्लैंड की टीम 17 सालों बाद पाकिस्तान की धरती पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है, जिसका पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है‌। 1 दिसंबर से शुरू हुए पहले टेस्ट का आज पांचवा दिन है। इसी बीच इंग्लैंड टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेल रहे इंग्लिश टीम के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके दाएं घुटने में चोट लगी है जिसकी वजह से वह आने वाले दो टेस्ट मैचों में इंग्लिश टीम के साथ उपलब्ध नहीं रहेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की। हालांकि अभी तक इंग्लिश टीम ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है।

टेस्ट मैच के दूसरे दिन लगी चोट

लियाम लिविंगस्टन को टेस्ट मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी।जिसके बाद वह पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी के दौरान वह मैदान पर नजर नहीं आए थे। हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 7 रनों की पारी जरूर खेली परंतु वह रिदम में नहीं दिखे। जबकि पहली पारी में उन्होंने 9 रन बनाए थे। रविवार सुबह उन्होंने अपनी चोट का स्कैन कराया। जिसके बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए इंग्लैंड टीम से उन्हें आराम दे दिया गया।

नहीं कर सके थे गेंदबाजी

लियाम लिविंगस्टन की पहचान सफेद बाल क्रिकेट में एक विस्फोटक बल्लेबाज और आफ व लेग दोनों प्रकार का स्पिन कर लेने वाले गेंदबाज के रूप में है। हालांकि रावलपिंडी टेस्ट मैच में वह चोट के चलते गेंदबाजी नहीं कर सके।लिविंग्सटन ने अबतक 12 एक दिवसीय मैचों में 31.25 की औसत से 250 रन और 29 टी-20 मुकाबलों में 423 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय