Homeफीचर्डदिल्ली टेस्ट : विराट कोहली को दिया गलत आउट, फैंस ने सोशल...

संबंधित खबरें

दिल्ली टेस्ट : विराट कोहली को दिया गलत आउट, फैंस ने सोशल मीडिया पर ऑनफील्ड एंपायर की लगा दी वाट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को संदिग्ध तरीके से आउट दिए जाने को लेकर फैंस भड़क उठे हैं। इस वक्त प्रशंसक सोशल मीडिया पर इस कदर बवाल काट रहे हैं। कि विराट कोहली और मैदानी अंपायर नितिन मेनन ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। जो विराट कोहली का होम ग्राउंड है। अपने घरेलू मैदान पर विराट कोहली अच्छे लय में नजर आ रहे थे।जिस वजह से प्रशंसकों को उम्मीद थी कि विराट आज एक लंबी पारी खेलकर न सिर्फ टीम इंडिया को मुसीबत से बाहर निकालेंगे, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से चल रहे शतक के सूखे को भी खत्म करेंगे। परंतु 44 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर बल्लेबाजी करते समय मैथ्यू कुह्नमैन की एक गेंद विराट कोहली से मिस हो गई। जिसके बाद मेहमान टीम द्वारा अपील करने पर ऑनफील्ड एंपायर नितिन मेनन ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया।

विराट ने लिया रिव्यू

मैदानी अंपायर द्वारा आउट दिए जाने पर विराट कोहली ने बिना देरी किए रिव्यू की मांग की। जिसके बाद थर्ड अंपायर के फुटेज में देखने पर साफ तौर पर दिख रहा था कि गेंद पहले बैट और उसके के बाद पैड पर लगी है। लेकिन मामला उतना क्लियर नहीं था। परन्तु ऑनफील्ड एंपायर का काल होने के कारण थर्ड अंपायर रिचर्ड लिंगवर्थ ने विराट को आउट दे दिया। जिस पर फैंस भड़क उठे।

आपको बता दें, दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 75 ओवरों में 7 विकेट खोकर 230 रन बना लिए है। जिसमें हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल शानदार अर्धशतक जमाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जबकि रविचंद्रन अश्विन भी उनका पुरजोर साथ दे रहे हैं।

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय