HomeIPL 2024CSK VS RCB: इस बार IPL के पहले ही मुकाबले में दोनों...

संबंधित खबरें

CSK VS RCB: इस बार IPL के पहले ही मुकाबले में दोनों टीमों द्वारा बिना कोई अर्धशतक लगाए बना एतिहासिक रिकॉर्ड

इंडियान प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच खेला गया, इस दौरान दोनों टीमों से कोई खिलाड़ी अर्धशतक नहीं जड़ पाया फिर भी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम हो गया। क्या है ये रिकॉर्ड और कैसे हुआ कायम आइये जानते हैं विस्तार से।

बेंगलुरु टीम के किसी खिलाड़ी ने नहीं जड़ा अर्शधशतक

दरअसल, कल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में प्रीमयर लीग के 17वें सीजन का पहला मकाबला खेला गया इस दौरान टॉस जीतकर बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 6 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान अनुज रावत सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे, फिर दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे और यहां फाफ डुप्लेसिस ने 35 व विराट कोहली ने 21 रन बनाए। इस टीम कमें कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा पाया।

चेन्नई टीम का भी कोई खिलाड़ी नहीं लगा पाया शतक

टार्गेट का पीछा करते हुए चेन्नई टीम ने 18.4 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दरअसल, इस दौरान रचीन रवींद्र सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे, इनके बाद 34 रन शिवम दुवे, 27 रन आजिंक्य रहाणे व 25 रन रवींद्र जडेजा बनाने में कामयाब रहे। इस प्रकार इस टीम का भी कोई खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा पाया और फिर भी दोनों टीमों ने इतने रन बना दिए कि IPL का रिकॉर्ड कायम हो गया।

इस बार IPL मे टूटा अनोखा रिकॉर्ड

कल CSK vs RCB के बीच हुए मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड कायम हो गया। दरअसल, अब तक हुए सभी प्रीमियर लीग मुकाबलों के दौरान विना कोई अर्धशतक लगाए दोनो टीमें सर्वाधिक 349 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहीं; हालांकि, इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड साल 2017 में बना था जिसमें GL vs RPS की दोनों टीमों नें बिना कोई अर्धशतक लगाए 343 रन बनाए थे।

देंखे बिना अर्धशतक लगाए दोनों टीमों के सर्वाधिक रन स्कोर

CSK vs RCB 349 रन साल 2024
GL vs RPS 343 रन साल 2017
KKR vs CSK 232 रन साल 2021
PK vs RR 342 रन साल 2014
SRH vs KKR 337 रन साल 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय