Homeबड़ी खबरेंIPL 2024 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, टीम का विस्फोटक...

संबंधित खबरें

IPL 2024 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, टीम का विस्फोटक बल्लेबाज हुआ चोटिल

आगामी 22 मार्च से IPL 2024 का आगाज होने जा रहा है, शूरूआत में CSK और RCB के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इससे पहले चेन्नई टीम को लेकर एक बड़ी जानकारी निकसकर सामने आ रही है, मुकाबले से पहले ही CSK का एक विस्फोटक बल्लेबाज चोटिल हो गया, जिसके चलते टीम को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। क्योंकि इसी खिलाड़ी के प्रदर्शन की बदौलत पिछले सीजन साल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स चैपिंन बनने में सफल रही।

दरअसल, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबलें में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे चोटिल हो गए, जोकि प्रीमिर लीग में CSK फ्रेंचाइजी के भी मुख्य खिलाड़ी हैं। हालांकि चोटिल होने की वजह से यह अब IPL 2024 भी नहीं खेल पाएंगे। इस मामले को लेकर ESPN क्रिकइंफो से मिली जानकारी के मुताबिक डेवोन अब दूसरे टेस्ट मुकबले से भी बाहर हो गए हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20I के दौरान कॉन्वे के अगूंठे में चोट लग गई थी और अब दुबारा चोटिल होने के चलते कॉन्वे को अंगूठे की सरजरी कराने की नौबत आ गई है। इस बात की जानकारी देते हुए गैरी स्टीड ने कहा कि डेवोन करीबन 8 हफ्ते तक खेल मैदान से दूर रहेंगे, जिसके चलते अब ये मई तक प्रीमियर लीग में भी उपस्थित नहीं रहेंगे।

आपको बता दें, चेन्नई सपर किंग्स नें मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान डेवोन को 1 करोड़ रुपए में खरीदा था और साल 2022 में इन्होंने 7 मुकाबले खिले जिस दौरान ये 252 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं 2023 प्रीमियर लीग में CSK की तरफ से कॉन्वे ने 16 मैच खेले जिसमें 672 रन बनाए, इनके इस प्रदर्शन ने चेन्नई को चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वहीं अगर देखा जाए तो, एम.एस धोनी की मेजबानी वाली यह टीम अब तक 5 बार चैम्पियन बन चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय