Homeफीचर्डCSK और RCB का मैच शुरू होने से पहले ही मचा हंगामा,...

संबंधित खबरें

CSK और RCB का मैच शुरू होने से पहले ही मचा हंगामा, आखिर क्यों नाराज हो गए दर्शक?

IPL 2023 का 24 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाना है।इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट के प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी मैच शुरू भी नहीं हुआ है उससे पहले ही हंगामा मच चुका है।दरअसल इस मुकाबले को देखने के लिए प्रशंसकों को ऑफलाइन काउंटर पर टिकट नहीं मिल पाया। जिसके चलते 48 घंटे पहले ही टिकट को लेकर हंगामा मचना शुरू हो गया।

एम चिन्नास्वामी में शनिवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी। उसके बाद से ही ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए फैंस काउंटर पर खड़े हो गए। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को काउंटर खुलना था। परंतु बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि RCB vs CSK के बीच होने वाले मुकाबले के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बिक चुके हैं। फिर क्या था, दर्शकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

बुलानी पड़ी पुलिस

शनिवार रात दर्शकों का हंगामा बढ़ता देख प्रशासन को अपनी सक्रियता बढ़ानी पड़ी और पुलिसकर्मियों ने मिलकर गुस्से से लाल पड़े प्रशंसकों को वहां से हटाया। दरअसल प्रशंसक इस बात से नाराज थे कि आखिर काउंटर खुलने से पहले ही सारे टिकट कैसे बिक गए। टिकट न मिलने पर सैकड़ों की संख्या में प्रशंसकों को निराशा के साथ वापस घर लौटना पड़ा।

धोनी और विराट का क्रेज

आपको बता दें IPL की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एम धोनी का आखिरी IPL सीजन होगा।जग वजह से भारी संख्या में दर्शक मैच देखने के लिए मैदान पर पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी फैन फॉलोइंग के मामले में काफी आगे हैं। विराट अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं। जिस कारण उनके उनके फैंस भी मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। ऐसे में टिकट का मिलना दूभर हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय