HomeIPL2023CSK को लगा बड़ा झटका, जिस खिलाड़ी पर की करोड़ों की बारिश,...

संबंधित खबरें

CSK को लगा बड़ा झटका, जिस खिलाड़ी पर की करोड़ों की बारिश, वहीं बीच IPL छोड़ेगा साथ

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। उससे पहले IPL की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन के दौरान जिस खिलाड़ी पर सबसे अधिक पैसे खर्च किए वही इस सीजन को बीच में छोड़कर जाने की तैयारी में है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान भी बनाया जा सकता है।

IPL का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है। जबकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। जिसके बाद उसे 16 जून से आस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुचर्चित एशेज श्रृंखला में भाग लेना है। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने हाल ही में एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, हां मैं टेस्ट सीरीज में जरूर खेलूंगा। उससे पहले मैं सुनिश्चित करूंगा कि दोनों टेस्ट सीरीज के लिए मुझे पर्याप्त समय मिले। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि, बेन स्टोक्स IPL को बीच में छोड़कर ही वापस स्वदेश चलें जाएंगे।

ये इंग्लिश खिलाड़ी भी बीच IPL लौटेंगे स्वदेश

बेन स्टोक्स की तरह कई अन्य ऐसे इंग्लिश खिलाड़ी हैं, जो बीच IPL स्वदेश रवाना हो सकते हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम में प्रतिभाग करने वाले 8 खिलाड़ी IPL खेलने वाले हैं। इस लिस्ट में जो रूट, मार्क वुड, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, जोफ्रा आर्चर,हैरी ब्रूक, सैम करन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इन खिलाड़ियों के लौटने के लिए एक तारीख निर्धारित कर सकता है। इस प्रकरण को लेकर स्टोक्स ने कहा कि, वह विचार-विमर्श करेंगे कि उन्हें एशेज के लिए तैयार रहने के वास्ते क्या जरूरतें हैं। यादि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी आयरलैंड टेस्ट छोड़ना चाहेंगे तो उनके लिए यह विकल्प खुला रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय