HomeUncategorizedबांग्लादेश क्रिकेट में घमासान: शाकिब अल हसन ने तमीम के जले पर...

संबंधित खबरें

बांग्लादेश क्रिकेट में घमासान: शाकिब अल हसन ने तमीम के जले पर छिड़का नमक, बोले-‘बचकानी बातें क्यों कर रहे हो… ‘

बांग्लादेश ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जब अपने स्क्वॉड का ऐलान किया तो उसमें पूर्व कप्तान तमीम इकबाल का नाम शामिल नहीं था। जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। दरअसल तमीम इकबाल और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था, जिसके चलते उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन को अपना कप्तान बनाया है। जिसका नतीजा यह रहा की तमीम इकबाल अब वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने से चूक गए। तमीम इकबाल के वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर होने को लेकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपनी राय रखी है।

शाकिब अल हसन ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का उदाहरण देते हुए निजी उपलब्धियों को दरकिनार कर टीम को अहमियत देने की बात कही है।साथ ही उनका कहना है कि, अगर आप शतक लगाते हैं, उसके बावजूद आपकी टीम हार जाती है तो आपके ऐसे शतक का कोई मायने नहीं रह जाता है।

शाकिब अल हसन तीखा प्रहार

टी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान शाकिब अल हसन ने कहा कि, “रोहित शर्मा जैसा खिलाड़ी जिसने अपने करियर में नंबर 7 से लेकर ओपनिंग करने तक बल्लेबाजी की और 10,000 से ज्यादा रन बनाए। अगर वह कभी नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करने आते हैं, तो इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है।यह बहुत ही बचकानी बात है यह वैसी ही बात है कि मेरा बैट, मैं बैटिंग करूंगा, इस बैट से और कोई नहीं खेल सकता।”

शाकिब अल हसन ने आगे कहा कि,”एक बल्लेबाज को टीम की जरूरत के हिसाब से किसी भी पोजीशन पर बैटिंग करने के लिए तैयार रहना चाहिए। सबसे पहले टीम आती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने सेंचुरी मारी या डबल सेंचुरी, इसके बावजूद टीम हार जाती है। आप अपनी निजी उपलब्धियों का क्या करेंगे?’ तमीम इकबाल को स्क्वॉड में शामिल नहीं करने का फैसला पूरी तरह से BCB का था।”

तमीम इकबाल का बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान करने के बाद बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने एक फेसबुक वीडियो में अपनी अनुपस्थिति के कारणों का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि,“BCB के एक अधिकारी ने मुझे फोन किया।उन्होंने कहा कि, अगर आप विश्वकप में जाते हैं तो आपको अपनी (पीठ की) चोट को मैनेज करके मैच खेलना होगा। इसलिए, बेहतर होगा कि आप एक काम करें, अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच (7 अक्टूबर को) न खेलें।”

तमीम इकबाल ने आगे बताया कि “मैंने जवाब दिया कि अफगानिस्तान मैच अभी भी 12-13 दिन दूर है। 12-13 दिन में मैं फिट हो जाऊंगा।मुझे क्यों नहीं खेलना चाहिए? जिसके जबाव में उन्होंने कहा कि, अगर तुम खेलते हो तो तुम्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी।यह सुनने के बाद मैं सन्न रह गया, क्योंकि मैंने अपने 17 साल के करियर में कभी भी निचले क्रम में बल्लेबाजी नहीं की है। मुझे ऐसा लगता है जैसे मुझे कई चीजें करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।”

तमीम इकबाल ने आगे बताया कि, “मैंने उनसे कहा, “देखो, अगर आपके मन में ऐसे विचार हैं तो मुझे मत भेजना। मैं इस झंझट में नहीं पड़ना चाहता।मैं इस डर्टी गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहता।आप मुझे हर दिन किसी नई चीज़ से रूबरू कराते हैं।इस स्थिति में मैं वहां नहीं रहना चाहता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय