HomeIND vs AUSWTC के फाइनल से पहले भारत की मुश्किलें बढ़ी, सलामी बल्लेबाज हुआ...

संबंधित खबरें

WTC के फाइनल से पहले भारत की मुश्किलें बढ़ी, सलामी बल्लेबाज हुआ चोटिल

शुक्रवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि IPL के इस सीजन का खिताबी जंग चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच ही होने वाला है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रनों की जो विस्फोटक पारी खेली है उससे यह स्पष्ट हो गया है, कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य काफी उज्जवल है। इसके अलावा उनकी इस बेहतरीन पारी से आगामी 7 जून को होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भी शुभ संकेत मिले हैं।

वहीं दूसरी तरफ इसी मैच से जुड़ी WTC के फाइनल के लिहाज से एक बुरी खबर भी सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बने ईशान किशन चोटिल हो गए हैं।

बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान ईशान किशन को उनकी ही टीम के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने घायल कर दिया। जिसके चलते वह दोबारा मैदान पर नहीं आ सके। उनके न खेल पाने का MI को खामियाजा भी भुगतना पड़ा। दरअसल, ईशान किशन और क्रिस जॉर्डन अपनी फील्डिंग पोजीशन पर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान जार्डन और ईशान की भयंकर टक्कर हो गई। ऐसे हालत में क्रिस जॉर्डन की कोहनी ईशान की आंख पर जाकर लगी। जिसके बाद वह काफी दर्द में नजर आए और मुकाबले के बचे हुए ओवरों में वह बल्लेबाजी तो दूर विकेटकीपिंग भी नहीं कर सके। जिस कारण मुंबई इंडियंस को ईशान की जगह विष्णु विनोद को खिलाना पड़ा। जो कुछ खास नहीं कर सके। वहीं नेहाल बढेरा ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की।

हालांकि ईशान किशन के चोट की गंभीरता का पता अभी तक नहीं चल पाया है। परंतु बतौर भारतीय प्रशंसक हम आशा करते हैं कि वह WTC 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ उपलब्ध रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय