Homeबड़ी खबरेंBREAKING NEWS: IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे हार्दिक पांड्या...

संबंधित खबरें

BREAKING NEWS: IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे हार्दिक पांड्या ? टूर्नामेंट के इतिहास में होने जा रहा सबसे बड़ा ट्रेड

IPL 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने रही है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांडया की उनकी पुरानी टीम मुम्बई इंडियस में वापसी होने वाली है। दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है। जिसमें उन्होंने फ्रेन्चाइजी के पहले ही सीजन में उसे चैंपियन बना दिया था। जबकि पिछले सीजन में भी हार्दिक ने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था, जहां रोमांचक मुकाबले में वह एमएस धोनी के सीएसके से हार गए थे।

ईएसपीएन क्रिकइन्फों की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या 15 करोड़ रुपये का भुगतान होने के बाद मुंबई इंडियंस में शामिल होंगे। यह पांड्या का वेतन है और इसके अलावा, उन्हें और गुजरात टाइटंस को एक बड़ी ट्रांसफर फीस भी मिलेगी जो अभी तक अज्ञात है। अगर ऐसा होता है,तो यह टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा की ट्रेड होगी।

पिछले दो सीजन में हार्दिक के गुजरात टाइटंस के लिए प्रदर्शन की बात करें, तो हार्दिक पांड्या ने 30 पारियों में 833 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.49 और औसत 41.65 का रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने 8.1 की इकोनॉमी से 11 विकेट भी झटके हैं।

बताते चलें कि, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल सफर की शुरूआत की थी। उन्होंने आईपीएल 2021 तक रोहित की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को अपनी सेवाएं दी। आईपीएल 2022 और आगे के सीजन के लिए गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के आस्तित्व में आने के बाद हार्दिक पांडया मुंबई इंडियंस से अलग हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय