IPL 2024 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर और इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स IPL 2024 खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाले चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है। बेन स्टोक्स ने अपने आगामी बिजी शेड्यूल को देखते हुए यह फैसला लिया है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। उन्हें टेस्ट मैचों में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर भी आना है। इन सभी कारणों से उन्होंने इस बार न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स बल्कि पूरे IPL सीजन से अपने आप को दूर रखने का फैसला किया है।
बेन स्टोक्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला संस्करण खेला था, हालांकि उस दौरान उन्हें चोट के चलते अधिक मुकाबलों में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला था। बेन स्टोक्स ने IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने महज 15 रन बनाए थे और एक ओवर गेंदबाजी की थी।
🦁 NEWS FROM THE PRIDE🔔
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 23, 2023
Read More ⬇️
CSK ने बेन स्टोक्स के बाहर होने को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें CSK ने बताया है कि,“इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने कार्यभार और फिटनेस को प्रबंधित करने के लिए IPL 2024 के लिए खुद को अनुपलब्ध बना लिया है। 32 वर्षीय स्टोक्स सफल IPL 2023 से पहले सुपरकिंग्स का हिस्सा बने थे।”
इस बयान में आगे कहा गया कि “उन्होंने हाल ही में एक दिवसीय वर्ल्ड कप 2023 में भाग लिया, जिसके लिए उन्होंने रिटायरमेंट से वापसी की। चेन्नई सुपरकिंग्स मैनेजमेंट, IPL से पहले भारत में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज और फिर जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के साथ इंग्लैंड के लिए, अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के बेन के फैसले में उनका समर्थन करता है।”