Homeworld cup 2023क्रिकेट का भगवाकरण कर रही है बीजेपी, फाइनल से पहले CM ममता...

संबंधित खबरें

क्रिकेट का भगवाकरण कर रही है बीजेपी, फाइनल से पहले CM ममता बनर्जी ने टीम इंडिया की जर्सी को लेकर साधा निशाना

क्रिकेट और राजनीति दो अलग-अलग चीजें हैं। सामान्य स्थिति में इनका आपस में कोई प्रत्यक्ष जुड़ाव नहीं है। परन्तु यदि कोई खेल भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में अत्यंत लोकप्रिय हो, और उसका प्रभाव आम जनमानस के सिर चढ़कर बोलता हो, तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि, भारत के राजनीतिज्ञ उससे दूर रहे। कभी प्रत्यक्ष तो कभी अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI राजनीति के गिरफ्त में रहा है। शरद पवार, अनुराग ठाकुर, राजीव शुक्ला और मौजूदा समय में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जयशाह….., जैसे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े अनेक ऐसे नाम हैं, जिन्होंने कोई न कोई पद ग्रहण किया है।

भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरने वाली है। जहां वह पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी‌। उससे पहले भारतीय क्रिकेट को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के द्वारा क्रिकेट का भगवाकरण किए जाने का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक,’सीएम ममता बनर्जी ने मध्य कोलकाता के पोस्ता बाजार में जगधात्री पूजा के उद्घाटन अवसर पर आरोप लगाया कि, बीजेपी ने न केवल क्रिकेट टीम की प्रैक्‍टि‍स जर्सी, बल्‍क‍ि मेट्रो स्टेशनों की पेंटिंग में भी भगवा रंग पेश किया है।’

ममता बनर्जी का कहना है कि, उन्हें भारतीय टीम के इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने पर गर्व है।ममता बनर्जी ने उम्मीद जताई है कि, टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी। टीएमसी प्रमुख ने आगे कहा कि,”लेकिन वे (BJP) वहां भी भगवा रंग लेकर आ गए हैं और भारतीय खिलाड़ी अब भगवा रंग की जर्सी में अभ्यास करते हैं। मेट्रो स्टेशनों को भगवा रंग में रंग दिया गया है, ये स्वीकार करने लायक नहीं है।”

बताते चलें कि, फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अभी तक अपने सभी 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है। वह इस मेगा इवेंट की एकमात्र अजेय टीम है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अपने 10 में से 8 मैच जीते हैं। फिलहाल अभी दोनों टीमें बराबरी के साथ फाइनल में आमने-सामने है। ऐसे में एक जोरदार टक्कर देखे जाने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय