Homeफीचर्डभज्जी को अभी भी अपने कप्तान पर भरोसा, हिटमैन को लेकर गावस्कर...

संबंधित खबरें

भज्जी को अभी भी अपने कप्तान पर भरोसा, हिटमैन को लेकर गावस्कर समेत अन्य आलोचकों से भिड़े

अपनी IPL टीम मुंबई इंडियन्स को पांच बार खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को जब भारतीय टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई थी,तो उनसे यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वह भारतीय टीम के लंबे समय के बाद ICC की ट्रॉफी जीतने के सपने को साकार करेंगे। रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान संभालें करीब 3 वर्ष बीत चुके हैं। इस दरमियान उन्होंने कई ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है, परंतु इसके बावजूद वह भारत को ट्राफी जिताने में नाकाम रहे हैं। जिसके चलते रोहित इस समय सवालों के घेरे में है। पिछले महीने खेले गए WTC के फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित से यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वह दूसरी बार WTC का फाइनल खेल रही टीम इंडिया को चैंपियन बना कर ही रहेंगे।

परंतु नतीजा यह निकला कि भारतीय टीम को WTC के फाइनल में एक बार फिर आस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद प्रशंसकों के साथ कई खिलाड़ी भी रोहित के आलोचक बन चुके हैं। अभी हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कड़े शब्दों में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की आलोचना की है। इन सबके इतर रोहित शर्मा का बचाव करने वालों की भी कमी नहीं है। पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित का बचाव करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

रोहित पर विश्वास बनाए रखें

हरभजन सिंह ने न्यूज़ एजेंसी PTI से बातचीत में पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि,”रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हमें उन पर विश्वास दिखाने की जरूरत है और हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है न कि यह कहने की कि आप यह नहीं कर रहे हैं या वह नहीं कर रहे हैं।”भज्जी ने आगे कहा कि “मुझे लगता है कि हाल के परिणामों के आधार पर रोहित को आंकना उचित नहीं है।”

बताते चलें टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, जहां उन्हें भारतीय टेस्ट और वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। जिसमें वह टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस दौरे को लेकर एक बड़ी बात यह है कि आगामी 3 से 13 अगस्त के बीच होने वाले T20 सीरीज से न सिर्फ रोहित शर्मा को बल्कि विराट कोहली को भी बाहर कर दिया गया है। यह दर्शाता है कि भले ही रोहित शर्मा के नेतृत्व पर भज्जी का विश्वास अभी भी कायम है, परंतु BCCI रोहित को धीरे-धीरे नकारना शुरू कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय