Homeफीचर्डईशान किशन को टीम में नहीं देखना चाहते भज्जी,WTC 2023 के फाइनल...

संबंधित खबरें

ईशान किशन को टीम में नहीं देखना चाहते भज्जी,WTC 2023 के फाइनल को लेकर इस खिलाड़ी के बने हिमायती

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आगामी 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाना है। इस मैच के शुरू होने में अब महज कुछ दिनों का वक्त रह गया है। इस मुकाबले से टीम इंडिया को ढेर सारी उम्मीदें हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ICC ट्रॉफी जीतने के 10 वर्षीय इंतजार और सूखे को खत्म कर देगी। जिसके मद्देनजर टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इन सबके बीच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में कौन से अंतिम एकादश के साथ उतरेगी इसको लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। टीम इंडिया के अंतिम एकादश को लेकर कई भारतीय दिग्गज अलग-अलग राय दे रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतिम एकादश को लेकर अपनी राय रखी है।

हरभजन सिंह का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महामुकाबले में केएस भरत को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। क्योंकि केएस भरत ने भारतीय टीम के साथ एक लंबा वक्त गुजारा है। इसलिए उनका समर्थन जरूरी है।

हरभजन सिंह का बयान

स्टार स्पोर्ट से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि, नहीं, मुझे नहीं लगता कि उन्हें (किशन) अंतिम एकादश में होना चाहिए, क्योंकि केएस भरत कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं। अगर यह रिद्धिमान साहा होते, तो मैं उनके खेलने पर विचार करता, क्योंकि उनके पास पर्याप्त अनुभव है और वह एक बेहतर विकेटकीपर हैं। वहीं अगर केएल राहुल फिट होते, तो मैं उन्हें नंबर 5 या 6 पर खिलाता, क्योंकि वह एक परफेक्ट सलामी बल्लेबाज हैं। और वह कीपिंग भी कर सकते हैं।”

बताते चलें कि, भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में चोटिल होकर लंबे वक्त के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर हो गए हैं। जिसके बाद टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट के लिए एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है। जिसके मद्देनजर अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट का दौर चल रहा है।

WTC के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय