Homeफीचर्डश्रेयस अय्यर से नाखुश है BCCI, अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में...

संबंधित खबरें

श्रेयस अय्यर से नाखुश है BCCI, अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं दी जगह

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का शुभारंभ कल से होने जा रहा है। इसी साल जून के महीने में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि उस टूर्नामेंट से पहले यह भारत का एकमात्र बचा हुआ T20 सीरीज है। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में इस सीरीज के जरिए करीब एक साल के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी हो गई है।

इन सबके इतर जब अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें स्टार बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं था। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का नाम शामिल न होने पर सोशल मीडिया पर BCCI के खिलाफ आवाज उठाने लगे थे। बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से क्यों बाहर किया है? इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

आनंद बाजार पत्रिका ने एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि, BCCI ने इन दोनों खिलाड़ियों को अनुशानहीनता की सजा दी है। कहा जा रहा है कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर के शॉट सिलेक्शन से बोर्ड नाराज था। बोर्ड यह चाहता था कि,यह बल्लेबाज घर लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेले।

परंतु 29 वर्षीय इस बल्लेबाज ने ऐसा करने के बजाय कुछ समय के लिए छुट्टी की डिमांड कर दी। उनका यह फैसला चयनकर्ताओं को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और सिलेक्टर्स ने उन्हें अफगानिस्तान सीरीज में बाहर रखने का निर्णय लिया। हालांकि बाद में श्रेयस अय्यर ने बोर्ड की बात मान ली और उन्होंने खुद को 12 जनवरी से आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी मैच के लिए मुंबई टीम में शामिल कर लिया है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति खिलाड़ियों से सख्ती से निपट रही है, और वह टेस्ट क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट को गंभीरता से लेने पर जोर दे रही है। एक बड़ी खबर यह भी निकाल कर सामने आई है कि, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय