Homeफीचर्डIND vs AFG:क्या बारिश से धुल जाएगा पहला T20 मैच? जानें कैसा...

संबंधित खबरें

IND vs AFG:क्या बारिश से धुल जाएगा पहला T20 मैच? जानें कैसा है वेदर रिपोर्ट

तीन T20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कल भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली है। यह मुकाबला कल शाम 7:00 बजे से पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा। प्रत्येक मुकाबले की तरह इस मुकाबले को लेकर भी क्रिकेट फैंस के बीच एक सवाल बना हुआ है कि, आखिर इस मुकाबले में बारिश दस्तक देगी या फिर मैच पूरी सफलता के साथ संपन्न हो जाएगा? तो आइए इस मुकाबले की वेदर रिपोर्ट के बारे में हम जान लेते हैं।

आपको बता दें, कल मैच के दौरान पंजाब के मोहाली में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है।Weather.com के मुताबिक कल के दिन बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। हालांकि मुकाबले के दौरान भीषड़ सर्दी पड़ने वाली है। जिसके लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने खास इंतजाम किए हैं। मुकाबले के दौरान तापमान अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस बीच रहने वाला है। परन्तु दिन में धूप खिले रहने का अनुमान है।

इस मुकाबले को ओस से बचाने के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने स्पेशल प्लान बनाया है। भारत बनाम अफगानिस्तान के पहले मुकाबले के लिए PCA ने विशेष केमिकल मंगाया है। मैदान पर जिसका छिड़काव पिछले कई दिनों से किया जा रहा है।

मुकाबले से एक दिन पूर्व अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने मोहाली में पड़ने वाले ओस को लेकर अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि, उन्हें ओस को लेकर ज्यादा टेंशन नहीं है।

अफगानिस्तानी कप्तान ने कहा कि,“ठंड है और हम पिछले दो दिनों से अभ्यास कर रहे हैं और यहां बिल्कुल भी ओस नहीं है। भारत के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर खेलना एक मुश्किल काम है, लेकिन हम उनके खिलाफ अच्छा खेलने और अपना कौशल दिखाने के लिए यहां आए हैं। हमारे पास ढेर सारे अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं। हमारे सभी लड़के अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, इसीलिए मुझे यकीन है कि, वे अच्छा खेलेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय