HomeT20 WorldCup 2024बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम सहित पत्रकारों को भी मिली बड़ी राहत,...

संबंधित खबरें

बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम सहित पत्रकारों को भी मिली बड़ी राहत, इस मामले में BCCI ने लिया बड़ा फैंसल

29 जून को बारबाडोस द्वीप समूह में खेले गए टी20 फाइनल मुकाबले के बाद वहां का मौसम इस कदर खराब हो गया है कि लगातार आंधी तूफान और बारिश का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते बारबाडोस की हवाई यात्रा पूर्ण रूप से बाधित हो गई और भारतीय टीम सहित मैच की कबरेज करने गए पत्रकार बंधू भी वहां फस गए हैं; हालांकि, अब इस मामले में BCCI ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए सभी को बापस लाने एक बड़ा एक्शन लिया है। आइये जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड का ऐसा कौन सा फैसला है?

दरअसल, बारबाडोस में चल रहे लगातार खराब मौसम के कारण टीम इंडिया का जल्दी स्वदेश आना संभव नहीं था, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा सभी खिलाड़ियों को रेस्क्यू करने का फैसल लिया गया है और साथ ही मुकाबले की कबरेज करने पहुंचे सभी पत्रकार गणों को भी BCCI द्वारा बापस लाने का निर्णय लिया गया है, जिसको लेकर PTI से मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेट बोर्ड ने एक स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया है जिसका नाम ‘एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)’ रखा गया है। एयर इंडिया का ये विमान अब बारबाडोस के लिए निकल गया है और कल तक सभी खिलाड़ियों सहित पत्रकार भी भारत वापस आ जाएंगे।

‘एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)’ में मीडियाकर्मियों की भी होगी वापसी

जी हां, बारबाड़ोस में लगभग 20 मीडियाकर्मी भी फंसे हुए हैं जिसके चलते क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह द्वारा बड़ा दिल दिखाते हुए यह निर्णय लिया गया है कि उसी स्पेशल फ्लाइट में भारतीय टीम के साथ वहां फंसे पत्रकारों की वापसी भी होना तय है। आपको बता दें, रेहित शर्मा एंड कंपनी सहित सभी मीडियाकर्मी को इस स्पेशल फ्लाइट के जरिए आज रात को वापस होना था लेकिन मौसम की खराबी के कारण ये फ्लाइट भी दो बार लेट हो गाय है जिसके चलते अब 4 जुलाई की सुबह 6 बजे तक सभी लोग दिल्ली पहुंच जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय