Homeफीचर्डऑस्ट्रेलिया की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही, वर्ल्ड कप से...

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही, वर्ल्ड कप से पहले एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने में अब महज 19 दिनों का वक्त बाकी है।भारत की मेजबानी में होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर को चेन्नई में भारत के खिलाफ अपने सफ़र की शुरुआत करेगी। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड चोटिल हो गए हैं। उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। इसलिए अब उनके वर्ल्ड कप 2023 तक फिट होने को लेकर संदेह जताया जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के चौथे मुकाबले में ट्रेविस हेड चोटिल हुए हैं। ट्रेविस हेड का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उनसे पहले ही कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल समेत कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए थे, उन्होंने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश भी की लेकिन 9वें ओवर की पहली गेंद पर वह चोटिल हो गए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से यह ओवर गेराल्ड कोज कर रहे थे। तभी उनकी पहली गेंद हेड के हाथ पर लगी और वह दर्द से कराहते हुए नजर। जिसके बाद वह आगे बैटिंग नहीं कर सके। ट्रेविस हेड के चोटिल होने के दौरान आस्ट्रेलिया के फिजियो मैदान पर आए और उन्हें ड्रेसिंग रूम की ओर लेकर गए। इसके बाद कमेंटेटरों ने यह बताया कि ट्रेविस हेड का हाथ फ्रेक्चर हो गया है।

गौरतलब है कि,ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज अभी दो-दो की बराबरी पर है। सीरीज के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 252 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 83 गेंदों पर 174 रन बनाए। क्लासेन ने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके और 13 छक्के लगाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय