एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार दोपहर 3:00 बजे से भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। रविवार को इस चीज का फैसला हो जाएगा कि आखिरकार मौजूदा समय में क्रिकेट में एशिया का बॉस कौन है? परंतु उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल होने के कारण एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं।उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को भारत की एशिया कप फाइनल टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल के चोट की गंभीरता का पता अभी तक नहीं लग पाया है। उन्होंने बीती रात बांग्लादेश के खिलाफ प्रेमदास स्टेडियम में भारत के लिए एक उपयोगी पारी जरूर खेली थी। परंतु वह भारतीय टीम को जीत दिलाने में असफल रहे थे।
वहीं उनके रिप्लेसमेंट वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्हें एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में चुना गया है, जिसके चलते वह है, इस समय बेंगलुरु में है। श्रीलंका में भारत के लिए एशिया कप का फाइनल खेलने के लिए उपलब्ध होकर वह एक बार फिर से स्वदेश वापस लौटेंगे और एशियाई खेलों के लिए चल रहे शिविर में हिस्सा लेंगे।
दूसरी तरफ अक्षर पटेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने शनिवार रात बांग्लादेश के खिलाफ 34 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए थे। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 7 वें विकेट के लिए 39 रन, इसके बाद शार्दुल ठाकुर के साथ 8वें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की थी। परंतु आखिरी के ओवर में वह आउट हो गए और मुकाबले को फिनिश नहीं कर सके। इसके अलावा अक्षर पटेल ने इस टूर्नामेंट में बतौर गेंदबाज एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया है।
Asia Cup 2023 के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।