Homeफैंटेसी वेबसाइटAUS vs ENG: T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ...

संबंधित खबरें

AUS vs ENG: T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ पहली बार हुई ऐसी दुर्घटना

AUS vs ENG: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज कब्जा ली है। सीरीज के पहले दोनों मुकाबले इंग्लिश टीम ने जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। कैनबरा में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने कंगारू टीम को 8 रनों से मात दी। खास बात यह है कि पर्थ में खेला गया पहला मुकाबला भी अंग्रेजों ने 8 रन से ही जीता था। अब तीसरा मुकाबला इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला जाएगा।

खास बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद अपने घर में पहली टी20 सीरीज हार है। पिछला वर्ल्ड कप जीतने वाली कंगारू टीम के लिए आगामी विश्व कप से पहले यह हार अपने घर पर बड़ा झटका साबित हो सकती है। इससे पहले वेस्टइंडीज को कंगारू टीम ने सीरीज में मात दी थी। पिछले विश्व कप के बाद से घर पर ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी टी20 सीरीज थी और पहली हार उन्हें मिली है। यह हार डिफेंडिंग चैंपियंस के लिए आगामी टूर्नामेंट से पहले किसी बड़ी दुर्घटना से कम नहीं है।

क्या रहा मैच का हाल?

अगर इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे। डेविड मलान ने सर्वाधिक 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। जवाब में कंगारू टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। अंग्रेज टीम के लिए सैम करन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में मिचेल मार्श ने 45 और टिम डेविड ने 40 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

इंग्लैंड की टीम की बात करें तो विश्व कप से पहले यह उनकी लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत है और उन्होंने दोनों सीरीज विदेशी सरजमीं पर जीती हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर पर सात मैचों की सीरीज में 4-3 से मात दी थी। अब कंगारू टीम को भी उन्होंने उन्हीं के घर में धूल चटा दी है। 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के सुपर 12 राउंड से पहले अंग्रेजों के लिए यह एक सकारात्मक पहलू सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय