Homeफीचर्डAsian Games 2023: सीधा क्वार्टर फाइनल खेलेंगी भारतीय टीमें, हरमनप्रीत कौर के...

संबंधित खबरें

Asian Games 2023: सीधा क्वार्टर फाइनल खेलेंगी भारतीय टीमें, हरमनप्रीत कौर के लिए बड़ी मुश्किल

चीन की मेजबानी में होने वाले एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल एशियन गेम्स 2023 में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम सीधे क्वार्टर फाइनल खेलती हुई नजर आएगी। इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग में एक दर्जन से अधिक टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिनके पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका रहेगा।समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स के मेंस कैटेगरी में कुल 18 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जबकि विमेंस कैटेगरी में 14 टीमें हिस्सा लेंगी।

एक और जानकारी सामने आई है, दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान बदतमीजी करने के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का बैन लगाया गया है। जिसके चलते वह एशियन गेम्स में केवल फाइनल मुकाबले में हिस्सा ले पाएंगी। यह तब संभव होगा जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करेगी। बैन होने के कारण हरमनप्रीत कौर क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले में उपलब्ध नहीं होंगी। ऐसे में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है।

4 टीमों ने सीधे क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की बात करें तो एशियन गेम्स के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। टीम इंडिया एशियन गेम्स में 5 अक्टूबर को खेलती हुई नजर आएगी। यदि वह क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रहती है, तो 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल तथा 7 अक्टूबर को फाइनल मैच होना है।

एशियन गेम्स में होने वाले क्रिकेट से जुड़े पुरुष और महिला दोनों प्रतिस्पर्धाओं में 1 जून के ICC T20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के हिसाब से भारत, पाकिस्तान श्रीलंका, बांग्लादेश को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह दी गई है। इन सभी मुकाबलों को आधिकारिक रूप से T20 इंटरनेशनल का दर्जा दिया जाएगा। इस प्रतिस्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें ही पदक के लिए अपनी दावेदारी ठोक पाएंगी।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय