एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन की मेजबानी में होने जा रहा है। जिसमें क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। ऐसे में पहली बार भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें एशियन गेम 2023 में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल साल 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल किया जा सकता है। जिसका मतलब है कि, लगभग 128 साल के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हो सकती है।द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुष और महिला क्रिकेट प्रतियोगिताओं में टीमें ओलंपिक पदक जीतने की पात्र होंगी।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ओलंपिक में क्रिकेट के प्रवेश के लिए मौजूदा प्रस्ताव में प्रत्येक प्रतियोगिता खेलने के लिए 5 टीमें होंगी। जिन का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा बनाई गई रैंकिंग के आधार पर होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए क्रिकेट को शामिल करने का निर्णय इसी वर्ष के अंत तक लिया जा सकता है।ओलंपिक में यदि क्रिकेट को शामिल किया जाएगा तो इसका प्रभाव प्रसारण मीडिया अधिकारों के बिक्री पर भी पड़ने वाला है। क्योंकि ऐसा होने के चलते क्रिकेट के दर्शकों में वृद्धि होने वाली है।
2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की तरफ से एक बड़ा कदम माना जा रहा है। शॉर्टलिस्ट किए गए नौ खेलों में से, क्रिकेट को भी जगह मिलना बड़ी बात है।बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किकबॉक्सिंग, स्क्वैश और मोटरस्पोर्ट जैसे खेलों के साथ, क्रिकेट के शामिल होने से ओलंपिक को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ेगा।
बताते चलें कि,वैश्विक स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने की ICC की पहल अब गति पकड़ रही है। बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 क्रिकेट को शामिल किए जाने के बाद,अब एशियन गेम्स 2023 में इस खेल को शामिल किया जाना एक और महत्वपूर्ण कदम है। एशियन गेम्स 2023 में भारत, अन्य शीर्ष एशियाई पुरुष और महिला टीमों के साथ, टूर्नामेंट में भाग लेगा, जिसमें पुरुषों की स्पर्धा में 18 टीमें और महिलाओं की स्पर्धा में 14 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं।