Homeफीचर्डAsia Cup 2023:टीम इंडिया नहीं लेकिन, BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023:टीम इंडिया नहीं लेकिन, BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला जाएंगे पाकिस्तान, बोर्ड की बड़ी पहल

एशिया कप 2023 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आगामी 30 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में 5 सितंबर को लाहौर में होने वाले एक मुकाबले को देखने के लिए BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं। 5 सितंबर को यह मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में खेला जाएगा। BCCI द्वारा उठाए जाने वाला यह कदम भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के रिश्ते की सुधार के एक पहल के रूप में देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB ने BCCI के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जयशाह को 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान बनाम नेपाल के उद्घाटन मैच में आने का निमंत्रण दिया गया था। हालांकि BCCI के सूत्रों ने बताया था कि, जयशाह पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने वाले हैं।

दरअसल इस बार एशिया कप 2023 की मेजबानी मूल रूप से पाकिस्तान के पास थी। परंतु भारत के पाकिस्तान दौरे पर अपनी टीम न भेजने को लेकर कड़ा रुख अपनाने के चलते अब इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरुप इस टूर्नामेंट में खेले जाने वाले कुल 13 मुकाबले में से चार मैच पाकिस्तान तथा 9 मुकाबले श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाएंगे। जिसमें भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खिलेगा। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी 17 सितंबर को श्रीलंका में ही आयोजित होगा।

आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब होने के चलते हैं। टीम इंडिया ने साल 2006 के बाद से पाकिस्तान दौरे पर अपनी टीम नहीं भेजी है। जबकि साल 2012 में आखिरी बार पाकिस्तान भी भारत दौरे पर आया था। 2012 के बाद दोनों टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। इस दौरान दोनों टीमें सिर्फ ICC इवेंट्स में एक दूसरे से टकराती हुई नजर आई हैं। परंतु अब जब BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी पाकिस्तान जाने वाले हैं, तो इसे दोनों देशों के क्रिकेट रिश्ते बेहतर करन की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी स्थिति को बेहतर करने में लगा है। साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर लाहौर में हुए आतंकवादी हमले के बाद सभी देशों ने सुरक्षा का हवाला देकर पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था। परंतु पिछले कुछ समय में चीजें कुछ बेहतर हुई है, जिसके चलते पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड,न्यूजीलैंड और श्रीलंका समेत अन्य देशों ने फिर से पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने का जोखिम उठाया है। ICC चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान के पास है। उससे पहले पाकिस्तान की यह कोशिश होगी कि वह भारत से अपने रिश्ते बेहतर करे। ताकि इस बड़े इवेंट का आयोजन उसके हाथ से न खिसकने पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय