Homeफीचर्डभारत की हार पर पड़ोसियों का चौतरफा तीखा प्रहार, जानिए शोएब अख्तर...

संबंधित खबरें

भारत की हार पर पड़ोसियों का चौतरफा तीखा प्रहार, जानिए शोएब अख्तर से लेकर रमीज राजा तक ने क्या कहा?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 6 विकेट की करारी हार के बाद क्रिकेट विश्लेषकों के अच्छे दिन आ गए हैं। कल तक जो क्रिकेट पंडित भारतीय टीम का गुणगान किया करते थे, आज वह फाइनल मैच में टीम इंडिया के हारने का कारण गिनाने बैठे हैं। यह मामला भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट पंडित और क्रिकेट फैंस तक सीमित रहता तो बात ठीक थी। परंतु ‘बिन बुलाए बाराती’ की तरह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी ‘सूप बोले तो बोले,चलनी भी बोले जिसमें 72 छेद’ के मुहावरे को चरितार्थ कर रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नॉकआउट तक का सफर न तय कर पाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के हार के कारण गिनाए हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक, तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से लेकर PCB के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा तक ने फाइनल मुकाबले का विश्लेषण किया है। आइए देखते हैं कि, भारतीय टीम की हार से पड़ोसी देश पाकिस्तान में किस तरीके की हलचल है।

मिस्बाह उल हक का बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने फाइनल मुकाबले को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि,”ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस जीत का श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने पिच के मिजाज को भारत से ज्यादा बेहतर तरीके से समझा। शायद ऑस्ट्रेलिया ने सोचा कि पहले गेंदबाजी करेंगे तो रिवर्स स्विंग मिल सकती है। गेंद पुरानी होने पर स्कोर बनाना आसान नहीं होगा। दूसरी पारी में ओस गिरेगी तो भारत के स्पिनर बहुत प्रभावी नहीं रहेंगे। ऐसे में क्रेडिट तो पैट कमिंस को जाता है क्योंकि उन्होंने सही फैसला लिया।”

शोएब अख्तर का बयान

रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर अपने समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत की हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया है। उनका मानना है कि, इस मुकाबले में ICC को एक अच्छी पिच बनवानी चाहिए थी। शोएब अख्तर ने कहा कि,”मुझे विकेट देखकर बहुत अफसोस हुआ। भारत को यहां अच्छी पिच बनानी चाहिए थी। पिच तेज और बाउंस वाली होनी चाहिए थी। लाल मिट्टी की पिच पर मैच खेला जाना चाहिए था। भारत बहुत अच्छा खेल दिखाकर फाइनल तक पहुंचा था, किस्मत के सहारे नहीं। फाइनल में उन्हें अच्छी पिच मिलनी चाहिए थी।”

रमीज राजा ने क्या कहा?

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा राजा का मानना है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कम रन बनाए। उसे कम से कम 40-50 रन और बनाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि,”रोहित शर्मा के खराब शॉट के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और बड़ा स्कोर नहीं बन पाया। यह 240 स्कोर वाली पिच नहीं थी। यहां 300 रन होने चाहिए थे।भारत को कम से कम 270 या 280 तक पहुंचना चाहिए था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय