Homeफीचर्डअगर पाकिस्तान नहीं तो ये देश करे Asia Cup 2023 की मेजबानी,IND...

संबंधित खबरें

अगर पाकिस्तान नहीं तो ये देश करे Asia Cup 2023 की मेजबानी,IND vs PAK मैच पर अख्तर का बयान

एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैसे तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को सौंपा गया है। परंतु भारत और पाकिस्तान के खराब द्विपक्षीय संबंधों की वजह से टीम इंडिया पाकिस्तान दौरा करने के मूड में नहीं है। जिस कारण इसे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की बात की जा रही है।

इस आयोजन को लेकर दोनों देशों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीज जुबानी जंग भी जारी है।इस मसले पर पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इसके अलावा शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला भी देखने की इच्छा जताई है।

पाकिस्तान नहीं तो श्रीलंका बने मेजबान

दोहा की मेजबानी में आयोजित हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने पहुंचे शोएब अख्तर ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि, मेरी प्रबल इच्छा है कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान की सरजमी पर हो, परंतु यदि ऐसा नहीं होता है तो इसका आयोजन श्रीलंका में कराया जाना चाहिए। इस दौरान शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि, “मैं भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप और वनडे विश्वकप का फाइनल होते हुए देखना चाहता हूं। विश्व क्रिकेट में फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के अलावा किसी और के बीच में होने का कोई मतलब नहीं बनता है।”

जल्द होगा निर्णय

एशिया कप के आयोजन को लेकर करीब 1 माह पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने ACC के अध्यक्ष जयशाह से मुलाकात की थी। जिसके बाद यह कहा गया था कि मार्च में एक और बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और बोर्ड की एक बैठक इसी महीने संपन्न होने जा रही है। इस बैठक में नजम सेठी एशियन क्रिकेट काउंसिल और ICC के सामने एशिया कप की मेजबानी का मुद्दा उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय