HomeAsiacup2023विराट के बाद कप्तान रोहित और हार्दिक पांड्या समेत अन्य खिलाड़ियों ने...

संबंधित खबरें

विराट के बाद कप्तान रोहित और हार्दिक पांड्या समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी पास किया यो-यो टेस्ट, कुछ प्लेयर्स को मिली विशेष छूट

एशिया कप 2023 शुरू होने से पहले गुरुवार को भारतीय क्रिकेटरों ने फिटनेस ड्रिल्स का अभ्यास किया है। जिसमें यो-यो टेस्ट भी शामिल था। BCCI द्वारा आयोजित फिटनेस ड्रिल्स में सभी खिलाड़ी खरे उतरे हैं। परंतु इसमें विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 17.2 अंक हासिल किया है। हालांकि BCCI ने अब खिलाड़ियों को उनके यो-यो टेस्ट का स्कोर सार्वजनिक रूप से शेयर करने से मना कर दिया है। यह परीक्षण बेंगलुरु में लगाए गए चार दिवसीय अनुकूलन शिविर में कौशल निखारने का एक हिस्सा है। जिसके लिए BCCI ने फिटनेस का पैरामीटर 16.5 रखा है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस ड्रिल्स में अन्य खिलाड़ियों के साथ शामिल थे और प्रशिक्षण में सफल हुए।

इस ड्रिल्स को लेकर सूत्रों का कहना है कि, इस टेस्ट में सफल हुए सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट जल्द ही BCCI को भेजी जाएगी। वहीं आयरलैंड दौरे पर शामिल खिलाड़ी(जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा) जो एशिया कप 2023 का भी हिस्सा हैं, यह सभी क्रिकेटर शुक्रवार को शिविर के साथ जुड़ जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को यो-यो टेस्ट को छोड़कर ड्रिल्स ज्यादातर इंडोर ही कराए गए थे। परंतु शुक्रवार को इसे आउटडोर कराए जाने की उम्मीद है। हालांकि आयरलैंड के दौरे से लौट रहे खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट नहीं कराया जाएगा। परंतु वह शिविर में अपने कौशल को निखारने वाले अनेक क्रियाकलापों में हिस्सा जरूर लेंगे। समाचार एजेंसी PTI की एक खबर के मुताबिक, BCCI द्वारा एशिया कप से पहले आयोजित शिविर के दौरान खिलाड़ियों के कई पैरामीटर की जांच की जाएगी, जिसमें लिपिड प्रोफाइल,ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन b12 और डी, क्रेटनिन, टेस्टोस्टेरोन और डेक्सा परीक्षण शामिल हैं।

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ‘मैच सिम्युलेशन’ की तरह इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। इन दोनों ने चोट के चलते क्रिकेट से दूर रहे केएल राहुल की प्रगति पर नजर बनाए रखा है। केएल राहुल ने ड्रिल्स में जरूर हिस्सा लिया है। परंतु उनका यो-यो परीक्षण नहीं किया गया है। बताते चलें कि, एशिया कप 2023 का शुभारंभ 30 अगस्त को हो रहा है। जिसमें भारत अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के पल्लेकेले स्टेडियम में खेलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय