एशिया कप 2023 शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है। इस अहम टूर्नामेंट के लिए BCCI की चयन समिति ने एक संतुलित टीम का ऐलान किया है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। जिसके चलते भारत का टीम संयोजन काफी बेहतर नजर आ रहा है। वैसे तो टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम सेट लग रहा है। क्योंकि टॉप 3 में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ विराट कोहली शामिल होंगे,जबकि नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर और नंबर 5 पर केएल राहुल, जबकि नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या और नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा होंगे। हालांकि टीम के ऐलान के वक्त चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि, केएल राहुल को निगल है। जिसके चलते शायद उन्हें शुरुआती मुकाबले मिस करने पड़ जाएं।
अजीत अगरकर के इस बयान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की प्रतिक्रिया सामने आई है। कपिल देव का मानना है कि, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को अब मैच खेलना चाहिए। क्योंकि यदि उन्हें अब मौका नहीं दिया गया और वह डायरेक्ट वर्ल्ड कप खेलते हैं तो क्या होगा, अगर वह इंजर्ड हो जायं।
कपिल देव का बयान
1983 वर्ल्ड कप के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने ABP न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि, “आदर्श रूप से प्रत्येक खिलाड़ी का टेस्ट किया जाना चाहिए वर्ल्ड कप इतना करीब है,लेकिन आपने अभी तक खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है, यदि वह वर्ल्ड कप में जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं तो पूरी टीम को नुकसान होगा। इस टूर्नामेंट से उन्हें कम से कम थोड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में लय हासिल करने का मौका मिलेगा। सबसे खराब स्थिति की बात करें तो यह है कि, अगर विश्व कप के दौरान खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं, तो उन खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा जो टीम का हिस्सा बनने से चूक गए हैं। जो खिलाड़ी आए हैं उन्हें मौका दिए जाने की जरूरत है अगर वह फिट रहे तो वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। अगर फिट नहीं है तो भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। भारत के पास विश्व कप टीम में तुरंत बदलाव करने का मौका होगा।”
कपिल देव ने आगे कहा कि,”आपके पास विश्व कप के लिए टीम बनाने का शानदार अवसर है और एशिया कप एक अच्छा मंच है। मैं चाहता हूं कि, यह खिलाड़ी जाएं और खुद को अभिव्यक्ति करें। लेकिन अगर किसी प्रकार का प्रश्न चिन्ह है तो उन्हें आसपास रहने की आवश्यकता नहीं है।अगर आप उन्हें मौका नहीं देंगे तो यह सिर्फ खिलाड़ियों के साथ नहीं बल्कि चयनकर्ता के साथ भी अन्याय होगा। इस बात से मैं अवगत हूं कि वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है, इसके बावजूद आपको सबसे अच्छी और फिट टीम चुननी होगी।”