Homeworld cup 2023सिक्सर किंग बनने के बाद यूनिवर्स बॉस ने कैप्टन रोहित को खास...

संबंधित खबरें

सिक्सर किंग बनने के बाद यूनिवर्स बॉस ने कैप्टन रोहित को खास अंदाज में दी बधाई, जवाब में हिटमैन बोले-‘जर्सी में पीछे 45 जरूर लिखा है,लेकिन…’

बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान द्वारा बनाए गए 272 रनों के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने एक आतिशी पारी। रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 84 गेंद पर 131 रन जड़ दिए। जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के कई रिकॉर्ड चकनाचूर हो गए, रोहित शर्मा ने अपनी इस विस्फोटक पारी के दमपर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सिक्स लगाने के मामले में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 554 सिक्स दर्ज हो गए हैं।वह क्रिस गेल(553 सिक्स) से आगे निकल गए हैं। क्रिस गेल ने रोहित शर्मा के द्वारा यह उपलब्धि हासिल करने पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं। क्रिस गेल ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर रोहित शर्मा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, “बधाई हो रोहित, सर्वाधिक इंटरनेशनल सिक्स लगाने के लिए, 45 नंबर की जर्सी स्पेशल है।”

https://x.com/henrygayle/status/1712136559388999968?s=20

दरअसल, क्रिस गेल और रोहित शर्मा दोनों का जर्सी नंबर समान है। यह दोनों क्रिकेटर 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं। क्रिस गेल के इस पोस्ट के बाद रोहित शर्मा ने उनका शुक्रिया मजेदार ढंग से अदा किया है। रोहित शर्मा ने लिखा,”धन्यवाद क्रिस गेल, जर्सी में पीछे 4&5 जरूर लिखा है,लेकिन हम दोनों का पसंदीदा नंबर 6 है।”

बताते चलें कि, रोहित शर्मा ने अपने इस धमाकेदार पारी से कई अन्य रिकार्ड अपने नाम किए हैं।रोहित शर्मा ने इस मैच में महज 63 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। जिसके चलते वह पूर्व कप्तान कपिल देव (72 गेंद) से आगे निकल गए।बतौर ओपनर शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा(29 शतक) दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने श्रीलंकाई ओपनर सनथ जयसूर्या (28 शतक) को पीछे छोड़ दिया है। रोहित अब केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। जिन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में वनडे प्रारूप में 45 शतक जड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय