Homeफीचर्डगलत कैलकुलेशन की वजह से सुपर-4 में जगह बनाने से चूक गई...

संबंधित खबरें

गलत कैलकुलेशन की वजह से सुपर-4 में जगह बनाने से चूक गई अफगानिस्तान की टीम, श्रीलंका ने मार ली बाजी

मंगलवार को एशिया कप 2023 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दो रनों से हरा दिया।इस हार के साथ अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2023 में सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई। अफगानिस्तान को मिली इस हार की मुख्य वजह नेट रन रेट के गलत कैलकुलेशन को माना जा रहा है। दरअसल मंगलवार शाम खेले गए मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रनों का स्कोर खड़ा किया था। खराब रन रेट होने के कारण अफगानिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए इस टारगेट को 37.1 ओवर में हासिल करना था। कमाल की बात यह है कि 37 ओवर पूरा होने पर अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना भी लिए थे।

अफगानिस्तान को 38वें ओवर के पहली गेंदपर तीन रन बनाना था। लेकिन मुजीब उर रहमान का विकेट गिर गया। जिसके बाद अफगानिस्तान को लगा कि उनका सुपर-4 में पहुंचने का सपना भी टूट चुका है। इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे राशिद खान के चेहरे पर निराशा साफ तौर पर झलक रही थी। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम के अन्य खिलाड़ी भी पूरी तरीके से निराश नजर आए। जिसका नतीजा रहा कि, अंतिम बल्लेबाज के तौर पर फजलहक फारूकी ने तीन गेंदों का सामना जरूर किया परंतु वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। और अफगानिस्तान को यह मुकाबला हार के साथ समाप्त करना पड़ा।

गलत कैलकुलेशन से हुए बाहर

मंगलवार को खेले गए मुकाबले के दौरान यह बात साफ थी कि यदि अफगानिस्तान को सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे 37.1 ओवर में जीत दर्ज करनी होगी। जिस पर अफगानिस्तान की पूरी टीम ने फोकस किया और वह इस लक्ष्य को प्राप्त करते-करते रह गए। मजे की बात यह है कि, अफगानिस्तान के पास सुपर-4 में जगह बनाने के लिए एक दूसरा विकल्प भी मौजूद था।

दरअसल यदि अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में 292 रन बनाने के बजाय 38 ओवर की चौथी गेंद तक 295 रन बना लेती, तब भी वह सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाती। इसके अलावा यदि वह एक और गेंद के बाद यानी 37.5 ओवर में 295 रन बनाती तो सुपर-4 के क्वालीफायर के निर्धारण के लिए टॉस कराया जाता। क्योंकि मैच की समाप्ति तक क्रीज पर राशिद खान मौजूद थे। इसलिए अफगानिस्तान के लिए ऐसा करना बहुत मुश्किल नहीं था। वह एक छक्का या चौका लगा सकते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय