भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट के माध्यम से बड़ा खुलासा किया है। वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि, पिछले दो चुनाव के दौरान देश की दो प्रमुख पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) ने उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने यह भी कहा है कि, उन्हें राजनीति में किसी भी प्रकार की दिलचस्पी नहीं है। और न ही वह अंशकालिक सांसद बनने जैसी चीजों में विश्वास रखते हैं। इतना ही नहीं वीरेंद्र सहवाग ने अपने इस ट्वीट के माध्यम से इशारों-इशारों में साथी खिलाड़ी और भाजपा से सांसद गौतम गंभीर पर तंज भी कसा है।
दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया बनाम भारत के बहस में एंट्री मारते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”टीम इंडिया नहीं टीम भारत, इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जड्डू के लिए चियर कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि हमारे दिल में भारत हो और खिलाड़ी जर्सी पहनें जिस पर “भारत” लिखा हो।”
इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने बाकायदा BCCI के सेक्रेटरी जयशाह को टैग भी किया। इसके बाद सिद्धार्थ पाई नामक एक ट्विटर यूजर ने वीरेंद्र सहवाग पर तंज करते हुए लिखा कि,”मैं हमेशा सोचता था कि आपको गौतम गंभीर से पहले सांसद बनना चाहिए था”
इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने सिद्धार्थ पाई के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि,”मुझे राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है।पिछले दो चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया है। मेरा विचार है कि अधिकांश मनोरंजनकर्ताओं या खिलाड़ियों को राजनीति में प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि अधिकांश अपने अहंकार और सत्ता की भूख के लिए हैं।लोगों के लिए मुश्किल से ही वास्तविक समय निकाल पाते हैं, कुछ अपवाद हैं लेकिन आम तौर पर अधिकांश केवल पीआर करते हैं।मुझे क्रिकेट से जुड़ना और कमेंट्री करना पसंद है। जब भी सुविधाजनक हो तो अंशकालिक सांसद बनूं ऐसी चीज नहीं है, जिसकी मैं कभी इच्छा करता हूं।”