Homeफीचर्डACC के अधिकारियों से मिले PCB चीफ, 'एशिया कप की मेजबानी को...

संबंधित खबरें

ACC के अधिकारियों से मिले PCB चीफ, ‘एशिया कप की मेजबानी को लेकर….. ‘

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अधिकारियों से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नजम सेठी ACC के अध्यक्ष जयशाह से मुलाकात करना चाहते थे। इस मुलाकात में वह एशिया कप की मेजबानी को लेकर चर्चा करना चाह रहे थे। नजम सेठी दुबई के इंटरनेशनल लीग टी20 के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। जहां उन्होंने ACC के अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी इच्छा जाहिर की। वह चाहते हैं कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान की सरजमीं पर ही हो इसके लिए वह अगले महीने जयशाह से भी मुलाकात करने को इच्छुक हैं। कुछ दिन पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने दुबई जाने के संकेत दिए थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं एशियन क्रिकेट परिषद् जाऊंगा और वहां की स्थिति देखूंगा। उनका कहना है कि हम सभी को एक साथ क्रिकेट खेलना है इसलिए हम कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जिससे अलगाव हो।

भारत का पक्ष

एशिया कप के आयोजन को लेकर BCCI की तरफ से लंबे समय से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में BCCI के सचिव जय शाह ने एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की बात कही थी। वह अभी तक अपने इस बयान पर कायम है या फिर उनकी सोच में कुछ परिवर्तन आया है। यह हाल फिलहाल में बता पाना अभी मुश्किल है। परंतु उनके इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदर जबरदस्त खलबली मची थी। यहां तक कि पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्वकप के बहिष्कार तक की धमकी दे डाली थी।

सालों गुजर गए एक दूसरे की सरजमीं पर खेले हुए

भारतीय टीम साल 2008 में आखिरी बार एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई थी। जिसे अब करीब 14 वर्ष बीत चुके हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम साल 2016 में भारत की मेजबानी में आयोजित टी20 विश्व कप में प्रतिभाग करने आई थी। उसके बाद से ICC के टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना जरूर हुआ है।लेकिन दोनों ने एक दूसरे की धरती पर क्रिकेट नहीं खेला है। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय