अगर आप RCB के फैन हैं तो यह खबर आपके लिए है..अगर आप RCB के फैन हैं तो अब यहीं रुक जाइए..क्योंकी..IPL 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर..RCB..के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल..RCB के पूर्व दिग्गज..Mr.360 डिग्री..एबी डिविलियर्स की अब एक बार फिर से RCB में वापसी होने वाली है। अब इससे पहले कि आप पटाखे और फुलझड़ियां खरीदने के लिए चले जाएं..हम आपको बता दें..इस बार एबी डिविलियर्स RCB में बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि एक नई भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।
दरअसल..22 मार्च से IPL 2024 की शुरुआत हो रही है और पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है। इस हाई वोल्टेज महामुकाबले से पहले..अब एक बार फिर से IPL 2024 में एबी डिविलियर्स RCB में वापसी करने के लिए तैयार हैं। दरअसल..इस बात का खुलासा खुद एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया है..एबी डिविलियर्स ने बताया कि वह IPL 2024 में RCB में एक छोटे कोचिंग कार्यक्रम के लिए तैयार हो सकते हैं। इसको लेकर उनकी विराट कोहली से भी बातचीत हुई है। एबी डिविलियर्स का कहना है कि, “अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन विराट चाहते हैं कि मैं IPL 2024 के लिए भारत आऊं और RCB के बल्लेबाजों के साथ थोड़ा समय बिताऊं।”
अब ऐसे में अगर एबी डिविलियर्स RCB के बल्लेबाजों को गाइड करते हैं तो यह RCB को थोड़ी मजबूती ज़रूर देगा। RCB भी इस बार IPL में पूरी मजबूती के साथ मैदान पर उतरने वाली है। नीजी कारणों से क्रिकेट से दूर चल रहे विराट कोहली अब IPL में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। दरअसल..IPL के दौरान फैंस विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी को देखना काफी ज्यादा पसंद करते थे। इन दोनों ने साथ मिलकर RCB को कई मैच जिताए हैं। साथ में कई यादगार साझेदारियां करी हैं।
एबी डिविलियर्स ने वैसे 2021 में IPL को अलविदा कह दिया था। लेकिन आज भी IPL में फैंस डिविलियर्स को याद करते हैं।
एबी डिविलियर्स ने अपने IPL करियर में 184 मैच खेले थे। जिसमें डिविलियर्स ने 5162 रन बनाए थे। इस दौरान एबी के बल्ले से 40 अर्धशतक और 3 शतक निकले थे। आईपीएल में एबी डिविलियर्स का बेस्ट स्कोर नाबाद 133 रनों का था।
एबी डिविलियर्स का IPL करियर
मैच – 184
रन – 5162
100 – 3
50 – 40
बेस्ट स्कोर – 133
अब बताइए..आप में से कितने लोग एक बार फिर देखना चाहते हैं एबी डिविलियर्स को RCB के खेमे में..RCB को ट्रेनिग देते हुए..विराट कोहली के साथ टीम को और मज़बूत करते हुए..आप हमें कमेंट में बता सकते हैं..और..RCB क्या इस साल “ई साला कप नामदे”