HomeIPL 2024स्टीव स्मिथ के अनुसार कौन है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, किया खुलासाआज

संबंधित खबरें

स्टीव स्मिथ के अनुसार कौन है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, किया खुलासाआज

RCB और KKR के बीच बेंगलुरु में आईपीएल का दसवां मुकाबला खेला जाना है इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्मिथ का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और विराट कोहली के बीच होने वाले मुकाबले का जिक्र करते हुए बताया की दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से किस प्रकार सावधानी बरत कर अपने प्रदर्शन को अंजाम देंगे। स्मिथ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा, “विराट और स्टार्क बराबर के खिलाड़ी हैं, जबकि मिचेल की गेंद को स्विंग कराने की क्षमता बहुत पसंद है. हमने देखा है कि शाहीन अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद आमिर के खिलाफ कोहली कई बार ऑउट हुए हैं और उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ कुछ दिक्कतें होती हैं. स्टार्क भी लेफ्ट आर्म पेसर हैं ऐसे में इन दोनों को आमने सामने देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. पंजाब किंग्स के खिलाफ भी मैच में सैम करन की गेंद पर उनका कैच स्लिप पर गया था, जो पकड़ा नहीं गया था. यही कारण है कि जब मिचेल विराट के खिलाफ बॉलिंग करेंगे तो मुझे बहुत पसंद आएगा.”

स्मिथ ने आगे कहा कि “मुझे लगता है स्टार्क शुरू से ही गेंद को अंदर की तरफ स्विंग कराने की कोशिश करेंगे. वो सीधी सीम के साथ गेंदबाजी करेंगे ताकि स्विंग प्राप्त हो सके और विराट कोहली को ऑउट कर सकें. इन दोनों को आमने सामने देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है और विराट को भी पता है कि मिचेल उनके खिलाफ किस तरह की योजना के साथ बॉलिंग करेंगे. कोहली ने जरूर अपने डाटा को देखा होगा और वो जिस तरह से पहले ऑउट हुए हैं वो गलती दोबारा नहीं करना चाहेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय