HomeIPL2023स्टार स्पोर्ट्स ने किया IPL Incredible Award का ऐलान, रोहित-विराट और डिविलियर्स...

संबंधित खबरें

स्टार स्पोर्ट्स ने किया IPL Incredible Award का ऐलान, रोहित-विराट और डिविलियर्स समेत इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को 15 वर्ष पूरे हो चुके हैं। 15 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट ने आईपीएल इनक्रेडिबल अवार्ड की घोषणा की है। आज के दिन इस अवार्ड की घोषणा करने के पीछे का कारण यह है कि आज ही के दिन 20 फरवरी 2008 को IPL के लिए पहला ऑक्शन हुआ था।सोमवार को IPL के बेस्ट कैप्टन, बेस्ट बल्लेबाज सहित कुल 6 कैटेगरी में अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और इरफान पठान इस अवॉर्ड सेरेमनी के ज्यूरी में शामिल रहे। आइए देखते हैं स्टार स्पोर्ट्स के इनक्रेडिबल अवॉर्ड्स में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

बेस्ट कप्तान

स्टार स्पोर्ट्स के इनक्रेडिबल अवार्ड में बेस्ट कप्तान का अवार्ड मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को मिला है। उन्होंने बेस्ट कप्तान बनने की रेस में भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा। महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैंपियन बनाया है।

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

IPL के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स को चुना गया है। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए क्रिकेट खेला था। उन्होंने 184 मैचों में 39.71 की औसत और 151.69 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ बॉलर चुना गया है। जसप्रीत बुमराह ने साल 2013 में अपना IPL डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह इंडियन प्रीमियर लीग में 145 विकेट चटका चुके हैं।

एक सीजन में बेस्ट बैटिंग और बॉलिंग परफॉर्मेंस

किसी भी एक सीजन में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करने का अवार्ड स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दिया गया है। उन्होंने साल 2016 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए 81.08 की औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 973 रन बनाए थे। इसके अलावा बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस अवार्ड कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे सुनील नरेन ने जीता है। नरेन ने IPL 2012 में घातक गेंदबाजी करते हुए 5.47 के इकोनामी के साथ 24 विकेट चटकाए थे।

ओवरऑल इंपैक्ट प्लेयर

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल को IPL का ओवरआल इंपैक्ट प्लेयर चुना गया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर कई बार अपनी टीम को अकेले ही संकट से बाहर निकाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय