HomeIND vs BANविमान से भारतीय खिलाड़ियों का सामान हुआ गायब, खाना न मिलने से...

संबंधित खबरें

विमान से भारतीय खिलाड़ियों का सामान हुआ गायब, खाना न मिलने से भी हुए नाराज, मलेशियन एयरलाइंस पर भड़के दीपक चाहर

न्यूजीलैंड दौरे के बाद बांग्लादेश की यात्रा पर पहुंचे भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर समेत भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का सामान खो गया है। सामान खोने के पीछे दीपक चाहर ने मलेशियन एयरलाइंस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मलेशियन एयरलाइंस को टैग करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की है। चाहर ने अपने टि्वटर हैंडल से आरोप लगाया है कि मलेशियन एयरलाइंस ने यात्रा के दौरान उन्हें और उनके साथियों को भोजन भी उपलब्ध नहीं कराया। इसके अतिरिक्त उनका सामान भी गायब हो गया।दीपक चाहर ने ट्विटर पर लिखा कि “मलेशिया एयरलाइंस के साथ यात्रा करने का अनुभव खराब रहा।पहले उन्होंने हमें बिना बताए हमारी फ्लाइट बदल दी और बिजनेस क्लास में खाना भी नहीं दिया। अब हम पिछले 24 घंटों से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं। जबकि कल हमे मैच खेलना है।”


बताया जा रहा है कि चाहर के शिकायत के बाद मलेशियन एयरलाइंस ने उनको हुई असुविधा के लिए माफी मांग ली है।

कल खेला जाएगा पहला एकदिवसीय मैच

भारतीय टीम रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच के सीरीज का पहला एकदिवसीय मुकाबला खेलेगी।बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई टीम में शामिल खिलाड़ी न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज खेलने के बाद डायरेक्ट बांग्लादेश के लिए रवाना हो गए।चाहर के साथ मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, शिखर धवन, शुभमन गिल और वाशिगंटन सुंदर क्वालालंपुर होते हुए ढाका पहुंचे।उसी दौरान यह घटना घटित हुई। वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर पर्दापण करने वाले उमरान मलिक भारत पहुंच चुके हैं। लेकिन मोहम्मद शमी के चोटिल होने के कारण वह बांग्लादेश दौरे पर भी जाएंगे। जल्द ही वह भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ‌

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय