HomeIND vs AUSबॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के बीच में ही स्वदेश लौट गए कप्तान...

संबंधित खबरें

बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के बीच में ही स्वदेश लौट गए कप्तान पैट कमिंस, जानिए कारण?

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इसी बीच कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पैट कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि पैट कमिंस के परिवार में किसी व्यक्ति की तबीयत काफी खराब है, जिस वजह से उन्हें बीच सीरीज में घर लौटना पड़ा।

हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि वह 1 मार्च से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत वापस आ सकते हैं। परंतु यदि किसी कारणवश पैटकमिंस भारत वापसी करने में असफल रहते हैं तो यह कंगारू टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा। क्योंकि कंगारू टीम को न सिर्फ टेस्ट सीरीज हारने का डर सता रहा है। बल्कि उनके लिए WTC के फाइनल की राह भी मुश्किल बनती जा रही है।

स्मिथ को मिलेगा कप्तानी का जिम्मा!

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पैटकमिंस को जानकारी प्राप्त हुई कि उनके परिवार के एक सदस्य को गंभीर बीमारी है। जिसके बाद पैटकमिंस ने उनका बेहतर इलाज करवाने के उद्देश्य से स्वदेश लौटने का निर्णय लिया। हालांकि काफी हद तक संभावना है कि पैटकमिंस इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत वापस लौट आएंगे। परंतु यदि ऐसा नहीं होता है, तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ तीसरे मैच में कप्तानी का जिम्मा संभालते हुए नजर आएंगे।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नैथन लायन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय